रजवार समाज का तीसरा सामाजिक सम्मेलन 23 अक्टूबर को, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े होंगी मुख्य अतिथि, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों सहित समाजसेवियों का होगा सम्मान।
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा/सूरजपुर)):–
रजवार समाज क्षेत्र भटगांव, जिला सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा तीसरी बार विशाल सामाजिक सम्मेलन का आयोजन ग्राम डुमरिया चौंक फुटबॉल मैदान में दिनांक 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को भव्य रूप से किया जा रहा है। यह आयोजन समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, नशा मुक्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस विशेष कार्यक्रम में समाज के उन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज का नाम रोशन किया है। इस सम्मेलन में भटगांव क्षेत्र की दस ग्राम समितियों से चयनित लगभग 75 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी, तथा समाज में सक्रिय समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।
“”””सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ मंत्री एवं समाज के प्रांतीय पदाधिकारी रहेंगे मौजूद””””””
“””””सीसीसम्मेलन को लेकर समाज में उत्साह, तैयारियाँ अंतिम चरण में”””””””””
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी माननीय श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रजवार समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष लखन लाल राजवाड़े करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रांतीय संचालक एवं प्रवक्ता नरेश राजवाड़े, प्रांतीय संरक्षक, विधायक बैकुंठपुर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े, एवं पूर्व विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
रजवार समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष टेम नारायण राजवाड़े ने बताया कि समाज में इस सम्मेलन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को एकजुट करने एवं युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का प्रयास है।
उन्होंने सभी ग्राम समितियों के पदाधिकारियों व समाजजनों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाएं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाज के समर्पित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी लगातार प्रयासरत हैं। जिनमें राम प्रताप राजवाड़े, रामपाल राजवाड़े, सीताराम राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, हरि प्रसाद राजवाड़े, रामचंद्र राजवाड़े, भूपसाय राजवाड़े, अंबिका प्रसाद राजवाड़े, बाबूलाल राजवाड़े, लालेंद्र राजवाड़े, विजय राजवाड़े, रामसाय राजवाड़े, चंदा राजवाड़े, छबिराम आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
यह सम्मेलन रजवार समाज की सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है। सम्मेलन में सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, युवा प्रेरणा और शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।