छत्तीसगढ़

अटल छत्तीसगढ़ के पटल पर मील का पत्थर साबित होगा यह बजट/ संतोष पान्डेय

कवर्धा/अटल निर्माण वर्ष पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की सांसद संतोष पान्डेय ने प्रसंशा करते हुए कहा कि यह बजट वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की सोच के साथ कदम से कदम मिलाते हुए विकसित छत्तीसगढ़ को गति प्रदान करने है। बजट मे हर वर्ग का ध्यान रखते हुए समावेशी बजट प्रस्तुत किया गया है। अपने दृढ संकल्पो को पूरा करते हुए सरकार ने 18 लाख आवास को स्वीकृति प्रदान कर 8500 करोंड़ का प्रावधान किया है। साथ ही नगर पंचायत व पालिकाओं मे रिंग रोड निर्माण हेतु 100 करोड़ का प्रावधान किया है। सांसद संतोष पान्डेय ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की सड़क, पूल-पुलिया निर्माण संबंधी विभिन्न मांगो से समय-समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। जिसे बजट मे स्वीकृति प्रदान कर सरकार ने विकासोन्मुखी छवि को प्रदर्शित करता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कबीरधाम जिला को बड़ी सौगात मिली है। कवर्धा में 220 बिस्तर वाला आधुनिक अस्पताल, राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, तरेगांव जंगल व पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोदवागोडान में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए बजट मे स्वीकृति प्रदान करना उत्साह जनक है। वहीं मत्स्यिकी महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। शिक्षा व स्वास्थ्य के बजट मे वृद्धि के साथ ही 17 नालंदा परिसर की स्थापना किए जाने से लेकर चरण पादुका योजना को पुनः प्रांरभ करने तक की योजना का प्रावधान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने किया है।

Related Articles

Back to top button