CG – किराए के मकान में चल रहा था ये गन्दा खेल, तभी पहुंच गई पुलिस, फिर जो हुआ…. FIR दर्ज…..

बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी में किराए के मकान में कन्वर्जन के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने प्रार्थना सभा करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मकान को सील कर दिया गया।
सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी निवासी सागर सिंह ठाकुर पिता चैतराम ठाकुर (25) ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि प्रगति नगर गली नंबर 2 प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किराएदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास अपने अन्य साथी मुकेश हथठेल, एनी रोज के साथ मिलकर मोहल्ले के रहने वाले आर्थिक रुप से कमजोर हिन्दू धर्म के नव युवतियों को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना गीत- संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे थे। हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुचा रहे हैं। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकता भी मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई।
इस मामले में पुलिस ने धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने उक्त मकान को सील कर दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि प्रार्थना सभा आयोजन कराने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही मकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई है।