छत्तीसगढ़

CG – शारदीय नवरात्र पर माता रुद्रेश्वरी मंदिर में रोजाना पहुंच रहें हजारों भक्त नंगे पांव पैदल लंबी दूरी तय कर माता के दर्शन कर रहे श्रद्धालु पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली//ब्लॉक मुख्यालय से महज बीस किलोमीटर की दूरी पर सिंघोड़ा गांव के घाटी में स्थित है माता रुद्रेश्वरी मंदिर जहां शारदीय नवरात्र के पर्व पर रोजाना हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है वहीं मंदिर की मान्यताएं हैं कि कोई भी भक्त सच्चे मन से माता से अपनी मुरादे मांगता है तो माता रुद्रेश्वरी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं, वही नेशनल हाइवे के ऊपर घाटी में बना मंदिर काफी प्राचीन बताई जाती है, शारदीय नवरात्र पर हजारों भक्तों की ज्योत प्रज्वलित मंदिर प्रांगण में हो रही है, इस मौके पर आसपास के इलाके सहित प्रांतीय राज्य उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं कई अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु माता रुद्रेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं सरायपाली शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना हजारों की तादात में भक्त नंगे पांव पैदल चलकर सिंघोड़ा स्थित माता रुद्रेश्वरी के दरबार में पहुंच रहे हैं। पैदल चलकर आने वाले भक्तों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है तो वहीं सड़क किनारे जगह – जगह भक्तों के लिए ग्रामीण भी केला, सेव, पानी एवं भोजन की व्यवस्था करते हुए लोगों की सेवा में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button