छत्तीसगढ़
हजारों लोगों ने डाँड़गोईहा ठाकुर देव धाम में पूजा अर्चना कर मांगी मन्नतें।
डड़गोईहा ठाकुर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड।

दर्जनों बकरों के बलि के साथ हुई पूजा

मंत्री राजेश अग्रवाल के परिजनों ने किया पूजा
पुलिस प्रशासन का रहा तगड़ा पहरा।
20से 25 हजार श्रद्धालुओं का लगा रहा भीड़,
सैकड़ो दुकानदारों ने मेले में लगाई दुकान।
((नयाभारत सितेश सिरदार उदयपुर सरगुजा)):–सरगुजा जिले के राज तंत्र के ज़माने से डाँड़गांव के डाँड़गोईहा ठाकुर देव धाम में कर्मा, मेला ,दशहरा का भव्य आयोजन ठाकुर देव स्थल पर 27 सितम्बर के रात्री में शुरू होकर 28 सितंबर को किया गया था जहां दिनभर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों के संख्या में शक्ति सम्पन्न देव डाँड़गोइहा ठाकुर देव धाम में पूजा अर्चना एंव मन्नत मांगने के लिए लोगों की भिड़ लगी रही।इस पूजे एंव परंपरा की शुरुआत राज तंत्र के जमाने से शुरू हुई थी जो आज भी चली आ रही है।कुँवार मास के पंचमी के दिन यहाँ कर्मा, दशहरे के साथ पूजा अर्चना की जाती है।वैसे तो हर रोज लोग अपनी मुशीबतों को लेकर मन्नत मांगने पूजा अर्चना के लिए आते हैं लेकिन साल में इस तिथी को विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है इस वर्ष भी जिले सहित प्रदेश के अन्य जगहों से भारी संख्या में लगभग 20 से 25 हजार लोग आए हुए थे।जहाँ ठाकुर देव स्थल के पूरी रात मादर, झाझ ,के ताल में हजारो महिला, पुरुष, बच्चे बूढे कर्मा नाचते गाते रहे जो सदियों पुरानी परंपरा आज भी जिंदा है।जो मनोरम दृश्य देखने लायक होता है ऐसा इस लिये किया जाता है कि नाज गान के बाद ठाकुर देव प्रसन्न होते हैं और जो कोई भी दिल से मन्नत मांगते हैं तो उनकी पूरी होती है। कोई भी मुसीबत में होता है तो यहाँ आकर मन्नत मांगने से उनकी कामना पूरी होती है ऐसा मानना है।जिस कारण नेता मंत्री के अलावा, कई बार पुलिस प्रशासन भी इस क्षेत्र के बड़े अपराध के सफलता के लिए माथा टेकने आते हैं।इस बार भी दशहरे मेले में सैकड़ों के संख्याओं में काफी दूर दूर से दुकानदार मेले में दुकान लगाने आये हुए थे।किसी प्रकार की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुरी रात दल बल के साथ मौके पर डटे रहे।
*”””आज से जिले के अन्य जगहों में होगी दशहरे की सुरूवात।”””*
सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार ठाकुर देव के पूजा के बाद ही सरगुजा पैलेस सहित जिले के अन्य जगहों पर दशहरे की सुरुवात होती है जो आज के बाद पूरे जिले में चालू कर जायेगी।
*”””दर्जनों बकरों की चढ़ाई गई बलि”””*
सदियों परम्परा के अनुसार जब लोग अपनी परेशानी लेकर मन्नत मांगने आते हैं और मंनन्त पूरा हो जाता है तो बलि प्रथा के तहत ठाकुर देव के विशेष पूजा के रूप में बलि चढ़ाया जाता है जो इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा दर्जनों बकरों की बलि बैगा द्वारा चढ़ाया गया।
*”””संस्कृति मंत्री के परिजनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि, खुसहाली की कामना की।”””*
स्थनीय विधायक एवं पर्यटन संस्कृति के राजेश अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल, भाई राकेश अग्रवाल सहित भाजपा मंडल उदयपुर के पदाधिकारी कार्यकर्तागण दल बल के साथ पहुंच कर ठाकुर देव धाम में मत्था टेक कर विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रदेश वाशियों के सुख समृद्धि, खुशियाली की कामना की एंव मेले के सभी लोगों को गले मिलकर बधाई दी