भीलवाड़ा में त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव का होगा भव्य आयोजन
भीलवाड़ा। श्री श्यामप्रेमी परिवार संस्था द्वारा त्रिदिवसीय श्याम कृपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 से 17 सितम्बर तक शहर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितम्बर दोपहर 3:30 बजे से श्याम निशान पदयात्रा से होगी जो काशीपुरी श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर अग्रवाल उत्सव भवन तक पहुंचेगी। वही 16 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से श्याम मेहंदी एवं ताली कीर्तन का आयोजन अग्रवाल उत्सव भवन (रोडवेज बस स्टैंड के सामने) में होगा। मुख्य बात यह है की 17 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से कृष्णपक्ष एकादशी के अवसर पर भव्य श्याम संकीर्तन का आयोजन भी अग्रवाल उत्सव भवन (रोडवेज बस स्टैंड के सामने) ही किया जाएगा, जिसमे जयपुर से रजनी राजस्थानी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगी। महोत्सव में देशभर के ख्यातनाम गायक कोलकाता से रवि बेरीवाल और दौसा से अजय शर्मा शामिल होंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में भाग लेकर श्याम प्रभु के भजनों और संकीर्तन का लाभ लेने की अपील की है।