जिला समाचार

दुगली स्कूल के तीन छात्राओं का राष्ट्रीय स्कूली गेम चेम्पीयनशीप में चयन…

17 जनवरी को दुगली से स्कूली गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया दिल्ली के लिए होंगे रवाना...

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

धमतरी जिले के वनाँचल क्षेत्र के तीन छात्राओं का चयन नेशनल स्कूली गेम्स के लिए हुआ है
68 वी स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुगली के कुमारी तामेश्वरी,कुमेश्वरी,चंद्रमणी उईके,का चयन बालिका अंडर 19 वर्ग के लिए हुआ है ये तीनों खिलाड़ी 68वी स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे l इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले,जिला खेल प्रभारी थॉमस पॉल, विकासखंड शिक्षा कार्यालय से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. आर.साहू,विकासखंड खेल अधिकारी खेमराज साहू व विद्यालय परिवार से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बंशी लाल सोरी, नकुल वट्टी,प्राचार्य एल. के.सोम,वरिष्ठ शिक्षक ए. के.ग्वाल,शैलेन्द्र कौशल, मोहन चौरसिया,आर. के.नेताम,जी.आर.नाग, डी.के.नेताम,पवन कुमार साहू ,शिक्षिका भावना सोरी,रूपा यादव व वर्षा रंगारी ने प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की । लगातार दुगली स्कूल के छात्रों ने स्कुल का मान बढाया है पूर्व में भी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं इस अवसर पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक केशव कुमार जलक्षत्री ने बताया कि पिछले वर्ष भी पुणे में आयोजित 67 वीं स्कूल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में विद्यालय के पांच खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर क्वार्टरफाइनल में स्थान प्राप्त किया और राष्ट्र स्तर पर दुगली वनांचल का नाम गौरवान्वित किया l इस वर्ष भी खिलाड़ियों से राष्ट्र स्तर पर पदक की उम्मीद है।इन खिलाडियों के राष्ट्र स्तर पर चयन होने से दुगली वनांचल का नाम देश की राजधानी दिल्ली में सुनायी देगा । वहीं ब्यायाम शिक्षक जलक्षत्री ने बताया कि धमतरी जिले में एक भी स्क्वैश कोर्ट उपलब्ध न होने के कारण बच्चे क्लासरूम में इस खेल का अभ्यास करते हैं l कभी कभी छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा संचालित होने वाले निशुल्क प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता लेकर अभ्यास प्राप्त करते हैं ।

Related Articles

Back to top button