CG – नकली सोने का बिस्कुट देकर 30 हजार की ठगी मां महिषासुर मर्दिनी चैतुरगढ मंदिर के पुजारी सहित तीन लोग शामिल महीनों पहले शिकायत पर अबतक कार्रवाई नही पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//बांकी मोंगरा जिले में नकली सोने का बिस्कुट गिरवी बतौर देकर 30 हजार रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में जालसाजी की लिखित शिकायत दो माह पूर्व दी है। जिस पर पुलिस ने आज पर्यन्त कोई कार्रवाई नही की है।
बांकीमोंगरा थानांतर्गत घुड़देवा निवासी कमलेश दास मानिकपुरी पिता स्व. बंधन दास ने थाने में जालसाजी किये जाने की लिखित शिकायत गत 7 जून 2025 को दी है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम जेमरा (खरौंजीपारा) निवासी धनसिंह गोड़ व कुलंजन सिंह गोड़ से मेरा जान पहचान है, जो दिनांक 13 मार्च 2025 को मेरे घर घुड़देवा आए और एक पीले कलर का धातु जिसे सोने का बिस्कुट बताकर गिरवी रखने के एवज में 30 हजार रुपए नगद लिए और उक्त रकम को एक माह बाद लौटाकर गिरवी रखे सोने का सामान वापस ले जाने की बात कहकर चले गए। जिसे तय समय मे लेने वापस नही आए। जब गिरवी रखे गए धातु जिसे धनसिंह व कुलंजन द्वारा सोना बताकर रकम ले गए, के बारे में पता करने पर नकली सोना होना बताया गया। इस प्रकार मेरे साथ ठगी किया गया है। पीड़ित ने ठगी करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में लिखित शिकायत दी है। जिस मामले में पुलिस ने लगभग दो माह बाद भी ना तो किसी प्रकार की जांच की है और ना ही प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित कमलेश ने बताया कि इस जालसाजी में चैतुरगढ स्थित मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर का पुजारी ग्राम पोड़ी निवासी पुजेरी लाल पांडेय भी शामिल है, जिसने पीले धातु को अपने पूर्वजों के समय का बताकर झांसे में लिया और गिरवी रखने के नाम पर मिलकर 30 हजार रुपए ठग लिए।