छत्तीसगढ़
नेशनल हाईवे 130 रजपुरी कमल फ्ल्यूस के पास तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर खेत में पलटी,कार सवार तीन महिला एक पुरुष घायल।

मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार के सुबह लगभग 7 बजे हुई घटना एनएच 130 रजपुरी कमल फ्ल्यूस के पास तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर खेत में पलटी,कार सवार तीन महिला एक पुरुष घायल।
सभी घायल अंबिकापुर नमना कला निवासी बताया जा रहे
सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार जारी सभी रायपुर से अंबिकापुर आ रहे थे कार सवार लखनपुर थाना क्षेत्र के लहपटरा और रजपुरी कला के मध्य कमल फूल्स के पास की घटना।



