CG – ईद और नवरात्रि को लेकर धर्मजयगढ़ थाने में टीआई ने ली बैठक…

ईद और नवरात्रि को लेकर धर्मजयगढ़ थाने में टीआई ने ली बैठक…
यहां है सौहार्द्रपूर्ण वातावरण.यहां सब भाई भाई…,
कमला पुसाम ठाकुर ने कहा आपस में समन्वय स्थापित कर मनाएंगे ईद और नवरात्र! देखिए वीडियो
धर्मजयगढ़। ईद और चैत्र नवरात्रि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर आज धर्मजयगढ़ थाने में टीआई कमला पुसाम ठाकुर ने आवश्यक बैठक आहूत की।
इस बैठक में हिंदू मुस्लिम दोनों समाज के प्रमुख लोग ने शिरकत की।बैठक में थाना प्रभारी ने दोनों त्यौहारों के रूप रेखा के संबंध में जानकारी ली,साथ ही आपसी समन्वय स्थापित कर भाईचारा व शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की।
बैठक दौरान टी आई ने कहा धरमजयगढ़ में शुरू से सौहार्द्रपूर्ण माहौल रहा है,यहां सब धर्म के लोग भाई भाई की तरह रहते बसते हैं।फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल मुस्तैद रहेगी।ताकि किसी प्रकार से उपद्रव न हो ,झूठी अफवाह फैलाने वाले और धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।ताकि खुशियों के त्यौहार में कोई बाधा या किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो।बैठक में दोनों समुदाय विशेष के समाज प्रमुख ,व स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।