दुर्गा विसर्जन एवं झांकी हेतु धमतरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था…
दुर्गा विसर्जन एवं झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धमतरी पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में विशेष सुरक्षा योजना लागू की गई है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में पर्व मना सकें।…
जानकारी के अनुसार, सभी अनुभागों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राजपत्रित अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहेंगे। भीड़ में सादे वर्दी के पुलिसकर्मी तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार निगरानी की जाएगी…
सुरक्षा व्यवस्था में कई विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। नगर निगम विसर्जन स्थल की स्वच्छता व व्यवस्था देखेगा, सिंचाई विभाग जलस्तर एवं तकनीकी मदद देगा, जबकि नगर सेना के गोताखोर आकस्मिक परिस्थितियों में बचाव कार्य के लिए तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राथमिक उपचार और आपात सेवाएँ उपलब्ध कराएगी। बड़ी प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए क्रेन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी…
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। यातायात प्रभारी और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि झांकी मार्ग और विसर्जन स्थल पर भीड़भाड़ या जाम की स्थिति न बने। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। समितियों से अपील की गई है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान विद्युत तारों और भीड़-भाड़ का विशेष ध्यान रखें…
पुलिस अधीक्षक धमतरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे दुर्गा विसर्जन के पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएँ। उन्होंने कहा कि “श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, पुलिस हर परिस्थिति पर सतत नजर रखे हुए है और नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है।”