राजस्थान

रक्षाबंधन तक आपको हर रविवार को 24 घंटे की साधना शिविर लगानी है – बाबा उमाकान्त महाराज

रक्षाबंधन तक आपको हर रविवार को 24 घंटे की साधना शिविर लगानी है – बाबा उमाकान्त महाराज

तीन शिविर लगेगी और उसका नाम रहेगा – पिंडी, अण्डी और ब्रह्मांडी शिविर

जयपुर। अब से रक्षाबंधन तक का, अगली पूर्णिमा तक आपको हर रविवार को शिविर लगाना है। तीन शिविर लगेगी और उसका नाम रहेगा – पिंडी, अण्डी और ब्रह्मांडी शिविर। तीन चरणों में लगेगा। कैसे लगाओगे और कब लगाओगे ये भी आपको बता देता हुं। देखो! इतवार को आप सुबह आप 5 बजे शुरू कर दो। पहले एक प्रार्थना बोल दो और फिर 7 बजे तक दो घंटे जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोलो। नामध्वनी इस तरह से बोली जाती है – “जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव”। और ठीक 7 बजे नाम ध्वनि के बाद ध्यान और भजन पर बैठ जाओ और लोगों को बैठा दो। जिसको जितना समय तक बैठना है, बैठेगा और फिर अपने-अपने हिसाब से उठ जाएगा जैसे पहले होता था; दैनिक क्रिया या कोई जरूरी काम होता तो उसको कर आते थे और जब समय मिलता तब फिर आ जाते थे। जिसके पास समय रहता था, बराबर बैठा रहता था। 8-8 घंटे, 10 -10 घंटे लोग बैठे हैं। 5 दिन के साधना शिविर में 56-56 घंटे लोग बैठे हैं। फिर आओ जब तक इच्छा हो ध्यान लगाओ, जब तक इच्छा हो भजन करो। तो शुरुआत हो जाएगी।

रविवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दूसरे दिन सुबह 7 बजे शिविर खत्म हो जाएगा

रविवार को छुट्टी भी रहती है, दुकानें भी बंद रहती हैं, दफ्तर भी बंद रहता है। तो रविवार को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और फिर सुबह दूसरे दिन 7 बजे शिविर खत्म हो जाएगी। थोड़ी देर सुबह समझाना रहेगा। किसको समझाना रहेगा ? उन्हीं प्रेमियों को जो साधना करते हैं। तो जिनका बनता है, साधना में दिखाई-सुनाई पड़ता है, वे भी बैठ करके सुन लेंगे। मान लो कोई इसमें नई चीज मिल जाए, नया तरीका मिल जाए समझाने-बताने का तो वे भी सुनते रहेंगे और नये लोग भी सुनेंगे। तो अभी जो रविवार आ रहा है, इसी से शुरू कर दो।

Related Articles

Back to top button