छत्तीसगढ़

आज सोंन परीक्षा केंद्र में 12वीं के 134 परीक्षार्थियों में 6 रहें अनुपस्थित इंग्लिश विषय का था पेपर क्या कहते हैं केन्द्राध्यक्ष जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जारी हैं बच्चे साल भर मेहनत करने के बाद अब अपनी इस साल की फाइनल एग्जाम में अपने आप कों साबित करने में लगे हैं आज जोंधरा के पास सोंन में बनें परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के 134 बच्चों कों इंग्लिश का एग्जाम देना था पर यहाँ 6 बच्चे अनुपस्थित रहें केन्द्राध्यक्ष आर एम डारके नें बताया की अभी तक यहाँ नक़ल का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया हैं और बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से एग्जाम हो रही हैं वही प्रभारी प्रिंसिपल एन आर जायसवाल नें कहाँ की हमारे स्कूल में 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षार्थी शांति से एग्जाम दे रहें हैं हमारे शिक्षक भी अपनी ड्यूटी में चौकस हैं जिसके कारण अभी तक कोई अशांति का माहौल नहीं बना हैं आसपास के कई गाँव के विद्यार्थी हमारे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनें आते हैं और शालीनता से परीक्षा दे कर जाते हैं बच्चे बहुत मेहनती हैं और पूरी तैयारी घर से कर के एग्जाम सेंटर पहुंचते हैं आपको बताते चलें कि सोंन परीक्षा केंद्र हमेशा से एक एक शांत और शानदार परीक्षा केंद्र रहा हैं जहाँ कभी विवाद और चीटिंग कि समस्या नहीं आई हैं।

Related Articles

Back to top button