आज बिलासपुर पहुंच रहें पी एम मोदी छत्तीसगढ़ वासियों कों देंगे कई बड़ी योजनाओं का सौगात करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास पढ़े पूरी ख़बर
PM नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। करीब 3 बजे वे बिलासपुर आएंगे। पहले उनका कार्यक्रम रायपुर से बिलासपुर जाने का था, लेकिन इसमें बदलाव की खबर है। अब PM सीधे बिलासपुर जाएंगे। सोशल मीडिया पर मोदी ने पोस्ट कर लिखा कि, छत्तीसगढ़ की प्रगति को बिग बूस्ट मिलेगा,
यहां प्रधानमंत्री 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे,
2 लाख लोगों की भीड़ जुटने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंट में सभा करेंगे। प्रदेश की सरकार और जिला प्रशासन यहां 2 लाख लोगों के हिसाब से तैयारी कर चुका है। पूरे प्रदेश से भाजपा के नेताओं को यहां लोगों को लाने का जिम्मा भी दिया गया है। कार्यक्रम में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 100 एकड़ में पार्किंग का इंतजाम किया गया है,
CM साय का जय जोहार PM के आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ से आत्मीय लगाव है। यहां के लोगों की मेहनत, संस्कृति और परंपराओं को उन्होंने हमेशा सम्मान दिया है। माता कौशल्या की पुण्य भूमि, भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन,
55 एकड़ में लोगों के बैठने का बंदोबस्त बिलासपुर में PM की सभा से पहले प्रदेश डिप्टी CM अरुण साव ने आयोजन को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया हिंदू नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, यह ऐतिहासिक है। अनुमान है लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोहभट्टा मैदान में 55 एकड़ क्षेत्र में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है । जिसमें 4.50 लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम तैयार किए गए हैं जिसे 75 सेक्टर में बांटा गया है ।