खेल

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा खिताबी भिड़ंत दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाए पसीने दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा मैच पढ़े पूरी खबर

Champions Trophy: 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. खिताबी मुकाबले के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है. अभ्यास सत्र से जो तस्वीरें आ रही हैं उसमें सभी खिलाड़ी पसीने बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.’

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तैयार

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के बारे में सैंटनर ने कहा, ‘भारत के खिलाफ मिडिल ओवरों में स्पिन से हमें चुनौती का सामना करना पड़ा. जब विकेट तेजी से गिरते हैं तो वह स्थिति अच्छा नहीं होती. मेरा मानना है कि जब आप स्ट्राइक रोटेट करते हैं और कभी-कभी एक बाउंड्री मारते हैं, तो यह काफी मदद करता है. हमारे पास स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और यह उन पर निर्भर करता है कि वे अपनी रणनीति के अनुसार खेलें. उन्हें अपनी स्वतंत्रता मिली हुई है.’

वरुण चक्रवर्ती से सावधान

सैंटनर ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अपनी योजना भी साझा की. उन्होंने कहा, ‘हमने आईपीएल में वरुण को खेला है, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं जो उनके खिलाफ पहली बार खेलेंगे, या दूसरे बार. मुझे लगता है कि लड़के कुछ फुटेज देखकर तैयार होंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘वह 115 किमी/घंटा की गति से आर्म बॉल फेंकते हैं और मैं इस गेंद से बचने के लिए सतर्क रहूंगा.’

भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ योजना

सैंटनर ने भारत के बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीतियों पर बात करते हुए कहा, ‘हमने ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों के लिए योजना बनाई है. लेकिन यह सब पिच पर निर्भर करेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें पिच के अनुसार ढलना होगा. हमारी कोशिश यह है कि एक ही जगह पर लगातार गेंदबाजी की जाए, और उम्मीद की जाए कि एक गेंद स्किड हो जाए. यह साझेदारी के रूप में गेंदबाजी करने के बारे में है, न केवल स्पिनरों के लिए, बल्कि पेसरों के लिए भी.’

वैसे देखा जाए तो भारतीय बल्लेबाज टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाज भी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अभी तक भारतीय टीम एक भी मैच हारी नहीं है और यही कारण है कि पूरा विश्व क्रिकेट जगत मान रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार इस बार भारतीय टीम हैं और इसी बात को लेकर न्यूजीलैंड की टीम भी खासकर स्पिन गेंदबाजों और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से निपटने के लिए तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button