राशिफल

आज का राशिफल: रविवार को इनको हो सकता है धन लाभ, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

🌹-मेष राशि
आज के दिन कार्य क्षेत्र से सुख समाचार मिलेगा.इवनिंग के समय अपने जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती के अवसर मिलेंगे.आर्थिक स्थिति अचनाक धन लाभ होने से सुधरेगी .आज आप इच्छा पूर्ति एवं सुखोपभोग पर खर्च करने में सोचेंगे नही.घरेलु कार्यो के कारण व्यवसायिक कार्य स्थगित करने पड़ सकते है इसका विपरीत असर भी अवश्य देखने को मिलेगा.किसी मांगलिक कार्यक्रम के लिये खरीददारी पर भी अधिक खर्च होगा.

🌹-वृष राशि
आज के दिन आप काम-काज से मन चुरायेंगे.सेहत नरम गर्म रहेगी .व्यवसाय के अलावा भी आज विविध क्षेत्रों से लाभ मिल सकता है परन्तु सहकर्मियों का कम सहयोग मिलने से पूर्ण सफल नही हो पाएंगे. धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिये भी समय निकालेंगे.समाज के प्रतिष्ठित लोगो से जान पहचान बढ़ेगी.मनोरंजन के लिए पर्यटन पर भी जाने के अवसर आएंगे.

🌹-मिथुन राशि
आज हर जगह अनुकूल वातावरण रहेगा.कार्य क्षेत्र पर नौकरों की लापरवाही के कारण हानि हो सकती है.घर परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने की संभावना रहेगी .नविन योजनाओं से भी लाभ होगा. महिलाये पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च अनावश्यक नही होंगे.मान सम्मान और संस्कार के लिए समय रहते काम करना जरूरी है .मनोरंज के लिये भी समय निकाल लेंगे.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा.उधारी जल्द चुकाने का प्रयास करें अन्यथा मानभंग हो सकता है.कार्य व्यवसाय को लेकर चिंतित रहेंगे. समय पर कार्य पूरा ना कर पाने के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है.वाणी पर नियंत्रण रखें .कार्य क्षेत्र पर अधिक परिश्रम करने पर भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

🌹-सिंह राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा.नौकरी वाले जातक आज आराम करना पसंद करेंगे.भूमि भवन में निवेश करने से लाभ होगा .व्यवसाय में बेजिझक निवेश करेंगे शीघ्र ही इसका लाभ मिलेगा.आपकी अथवा किसी सहकर्मी की गलती से हानि होने की भी सम्भावना है परंतु इसका दैनिक क्रियाओं पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन सुख-शांति से बिताएंगे.कार्य व्यवसाय में कम मेहनत के बाद भी अधिक लाभ होने से आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर बनेगा. मनोरंजन अथवा अन्य घरेलू सुखों पर खर्च करने के लिये ज्यादा सोचना नही पड़ेगा. परिजन आज आपकी पसंद का विशेष ख्याल रखेंगे.किसी से धन संबंधित व्यवहारों को लेकर कहाँ-सुनी होने की संभावना है.कार्य क्षेत्र पर लाभ हो सकता है.

🌹-तुला राशि
आज के दिन विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा जल्द ही बातों में आ जाएंगे.संतोषजनक व्यवसाय रहने से धन की आमद होगी.दैनिक कार्य में व्यस्तता अधिक रहेगी. घूमने-फिरने की योजनाएं बनाएंगे परन्तु इसमें व्यवधान आ सकते है.मध्यान के बाद स्थिति परेशानी वाली बनेगी परन्तु कुछ समय के लिये ही. बनते कामो में अड़चने आने लगेगी.

🌹-वृश्चिक राशि
आज आपके मन मे बड़ी-बड़ी योजनाए चलती रहेगी,आपकी प्रशंशा करने वाले भी पीठ पीछे आलोचना करेंगे.शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा .परन्तु इससे उदास ना हों अपने कार्य में निष्ठा से लगे रहे जल्द ही समय आपके अनुकूल बनेगा.आज अहम् को लेकर किसी से टकराव भी हो सकता है वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस न पहुँचने दें .आध्यत्म से जुड़ें मानसिक शान्ति मिलेगी.

🌹-धनु राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा.बड़े बुजुर्गों अथवा अधिकारी वर्ग की कृपा दृष्टि रहने से आज मनमाना व्यवहार करेंगे अपनी बात मनवाने के लिए भी आज का दिन उपयुक्त है.सेहत का विशेष सावधानी रखें .जिद्दी व्यवहार के कारण पारिवारिक विवाद का कारण भी बन सकते है.ससुराल-अथवा मायके पक्ष से स्वार्थ सिद्धि की पूर्ति होगी .

🌹-मकर राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .आप लाभ-हानि की परवाह किये बिना अपनी ही मस्ती में रहेंगे.किसी का हस्तक्षेप करने से विवाद पर भी उतर सकते है.किसी मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समय उपयुक्त रहेगा .प्रेम प्रसंगों में आपके गलत निर्णय के कारण हानि होगी.परिजन आज आपके ऊपर नजर लगाए हुए है किसी भी अनैतिक गतिविधि से दूरी बनाए रखें.

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा .आज आप कार्य क्षेत्र पर धन कमाने से ज्यादा महत्त्व व्यवहार बनाने को देंगे.संध्या के दौरान अधिकांश समय आनंद प्रमोद में बितायेंगे.किसी मांगलिक कार्यक्रम के खरीदारी में व्यस्त रहेंगे .शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे.किसी मनोकामना की पूर्ति होने की संभावना है .धन लाभ के लिए थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा परन्तु निराश नहीं होंगे.

🌹-मीन राशि
आज के दिन आपके लिए अच्छा रहेगा.धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति आपके मन में उत्साह बढ़ेगा .बनी बनाई योजनाएं अधर में लटक सकती है.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.कार्य क्षेत्र पर आर्थिक कारणों से किसी से लड़ाई हो सकती है.व्यवहार को संतुलित बनाये रखें अन्यथा भविष्य में होंने वाले लाभ से भी वंचित रहना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button