राशिफल

आज का राशिफल: सोमवार को इनके होंगे वारे-न्यारे, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर का पहला सप्ताह की शुरुआत में मेष राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन पराक्रम में कमी महसूस कर सकते हैं. इस सप्ताह मेष राशि वालों के यश कीर्ति में वृद्धि होगी और धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा और सभी टारगेट आसानी से पूरे होंगे. अचानक धन लाभ मिलने की संभावना पूरे हफ्ते बनी रहेगी. व्यापारी वर्ग को अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है. वैवाहिक तथा पारिवारिक माहौल सुकून भरा बना रहेगा. सुखों में वृद्धि हो सकती है और माता पिता की सेहत अच्छी रहेगी.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर का पहला सप्ताह नौकरी कर रहे वृषभ राशि वालों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी तथा अधिकारियों का पूर्ण साथ मिलेगा. दैनिक कार्यों में सफलता मिलने से मन खुश होगा और दोस्तों के साथ दिमाग शांत करने के लिए कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार मिलने के अच्छे संकेत हैं और पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे. माता पिता के साथ छोटी दूरी की यात्राओं के योग बन सकते हैं. अचानक किसी प्रकार का लाभ खुशी प्रदान कर सकता है.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत मिथुन राशि वालों के लिए उलझन के साथ हो सकती है. भाग्य का साथ कम रहेगा लेकिन काम करने की इच्छा शक्ति मजबूत रहेगी. शरीर में आलस्य की अधिकता हो सकती है, जिसके चलते कार्य में अवरोध मिल सकते हैं इसलिए इससे बचें. दोस्तों को कोई भी गुप्त बातें बताने से बचें अन्यथा मानहानि की आशंका बन रही है. वैवाहिक तथा पारिवारिक माहौल सुकून भरा बना रहेगा. सुखों में वृद्धि हो सकती है तथा भोग विलास से संबंधित चीजों पर खर्च हो सकता है. रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.

कर्क साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह में कर्क राशि वालों का पराक्रम बढ़ाचढ़ा रहेगा, जिसके चलते आपके कार्य आसानी से पूर्ण हो जाएंगे. प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में अवरोध प्राप्त हो सकते हैं, जिसकी वजह से मन में उथलपुथल रहेगी. छात्रों को अपने क्षेत्र में थोड़ी अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ सकती है, तभी सफलता मिलेगी. संतान से तकलीफ मिल सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. इस सप्ताह किसी से भी धन का लेन देन करने से बचें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. कर्क राशि वाले सप्ताह के अंत में माताजी के साथ किसी रिश्तेदारी में जा सकते हैं.

सिंह साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह नौकरी कर रहे सिंह राशि वालों को नयी उपलब्धियां हासिल हो सकती हैं और नई नौकरी के लिए अच्छे ऑफर प्राप्त हो सकते हैं. आपके सोचे हुए सभी कार्य भाग्य की मदद से पूरे हो जाएंगे और माता पिता व संतान की सेहत में भी सुधार आएगा, जिससे आप राहत की सांस लेंगे. धन लाभ को लेकर यह सप्ताह अच्छा जा सकता है. प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं और मकान में कोई कार्य पूरा कर सकते हैं. व्यापारिक वर्ग के लोगों को मनचाही सफलता प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. सिंह राशि वालों में समझदारी बढ़ेगी और सम्मान में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह कन्या राशि वालों को अटके धन की प्राप्ति हो सकती है और भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. इस सप्ताह आप भवन की खरीदारी कर सकते हैं और घर पर किसी प्रकार का खर्च कर सकते हैं. सितंबर का पहला सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ को लेकर अच्छा बना रह सकता है. पारिवारिक जीवन मधुरतापूर्ण रहेगा और घर के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा. संतान के लिए समय अच्छा बना रहेगा और पढ़ाई कर रहे छात्रों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम प्राप्त होगा. इस राशि के नौकरी पेशा जातक ऑफिस में अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे.

तुला साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह में तुला राशि वालों के लिए धन लाभ को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी रह सकती हैं. बिजनेस कर रहे लोगों के नए कार्यों के साथ साथ लाभ होने के पूर्ण आसार बने रहेंगे और आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. नौकरी पेशा जातक कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करेंगे तथा सफलता प्राप्त करेंगे. इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा और बच्चों की उन्नति को देखकर मन प्रसन्न होगा. इस सप्ताह कई प्रकार के सुखों में वृद्धि होगी और सभी चिंताओं से मुक्ति भी मिलेगी. पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा बना रहेगा. सप्ताह के अंत में परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह वृश्चिक राशि वालों का पराक्रम बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा, जिसके चलते सभी कार्यो को आसानी से पूरा कर लेंगे. नौकरी तथा व्यापारिक कार्यक्षेत्र में आपके मन माफिक कार्य तथा लाभ होने से मन प्रसन्न होगा. स्वास्थ्य से सम्बंधित छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. विद्यार्थी वर्ग को मेहनत के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इस सप्ताह किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह किसी से भी वाद विवाद करने से बचें अन्यथा कानूनी मामलों में फंस सकते हैं.

धनु साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह नौकरी तथा बिजनेस के क्षेत्र में कार्यरत धनु राशि वालों को मनचाही सफलता मिलने से खुशी प्राप्त हो सकती है. लेकिन व्यापारी वर्ग को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. अटके हुए कार्यों में प्रगति होगी और स्वास्थ्य के लिहाज से सप्ताह अच्छा बना रहेगा. माताजी के सेहत का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. भोग विलास की चीजों पर खर्च होगा और घर की जरूरतों पर भी धन खर्च हो सकता है. अगर आप खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह के अंत में यात्रा के योग बनेंगे लेकिन किसी अपने की बातों से मानसिक तनाव हो सकता है.

मकर साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह में मकर राशि वालों के शारीरिक सुखों में बढ़ोतरी होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. स्टूडेंट के लिए अच्छा समय रहेगा, अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. धन को लेकर यह सप्ताह बहुत अच्छा बन सकता है, आपकी आर्थिक स्तिथि में वृद्धि हो सकती है. नौकरी करने वालों साथ काम करने वालों का साथ मिलेगा और बॉस आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आलस्य बना रह सकता है, जिसकी वजह से आपके कई घरेलू कार्य अटक सकते हैं. राजनीतिक बातों से दूर रहें अन्यथा किसी से वाद विवाद हो सकता है.

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर का पहला सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए मध्यम फलदायी रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को थोड़ी सावधानी के साथ दिन व्यतीत करने पड़ सकते हैं. उच्च अधकारियों के साथ बहसबाजी से बचें, अन्यथा ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मन चलायमान बना रहने के कारण कुछ चिंताए उत्पन्न हो सकती है. इस सप्ताह नकारात्मक विचारों से दूर रहे. आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने के योग बन सकते है. व्यर्थ का खर्चों से दूर रहें अन्यथा बजट में गड़बड़ा सकता है. दोस्तों या परिजनों के साथ सप्ताह के अंत में कुंभ राशि वालों के लिए यात्राओं के योग बन सकते है.

मीन साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 सितंबर 2025

सितंबर के पहले सप्ताह मीन राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आपके सभी अटके काम प्रगति पकड़ लगे. किसी सरकारी अधिकारी से इस सप्ताह आपकी जान पहचान बढ़ेगी, जिससे आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. शरीर और मन दोनों से आप स्‍वस्‍थ रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा अथवा उत्तम समाचार मिलेगा. किसी पर अंधविश्वास ना करें, दिल और दिमाग से बातों को सुनें और समझें. दोस्तों को दिए गए धन की इस सप्ताह प्राप्ति हो सकती है, जिसे आप निवेश कर सकते हैं. धार्मिक किर्याकलापो मैं रूचि बढ़ सकती है. नकारात्मक विचारों तथा क्रोध से बच कर रहें.

Related Articles

Back to top button