आज का राशिफल: शनिवार को इस राशि के लोगों को होगा फायदा ही फायदा,जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों के साथी को उनकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके कारण वो आपसे दूरी बनाने का प्रयास करेंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रियतम के साथ शाम के वक्त अच्छा समय बिताएंगे, जिससे उनकी परेशानियां दूर होंगी।
शुभ रंग- बैंगनी
शुभ दिशा- पूर्व
शुभ अंक- 23
दान- छाता
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों के लिए शनिवार का दिन रोमांटिक रहने वाला है क्योंकि जीवनसाथी किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान करेंगे। जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके लिए पड़ोसियों के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है।
टॉप न्यूज़
शुभ रंग- सफेद
शुभ दिशा- उत्तर
शुभ अंक- 10
दान- पेन
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड
विवाहित जातकों के रिश्ते में नकारात्मकता हावी रहेगी। आप तो पूरे दिन परेशान रहेंगे ही, साथ ही आपकी हालत को देखकर आपके प्रेमी को तनाव महसूस होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में कोई पुराना प्रेमी पुनः लौट सकता है।
शुभ रंग- नीला
शुभ दिशा- पश्चिम
शुभ अंक- 26
दान- पुस्तक
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो
विवाहित जातक और उनके साथी के लिए शनिवार का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। जिन आदतों से आपका साथी चिड़ता है, उन्हें सुधारने की कोशिश करें और रिश्ते में आई परेशानियों को दूर करें।
शुभ रंग- पीला
शुभ दिशा- दक्षिण
शुभ अंक- 22
दान- सरसों का तेल
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी
जो लोग हाल के दिनों में रिलेशनशिप में आए हैं, उनका साथी कोई उपहार देकर अपने प्यार को फिर से व्यक्त कर सकता है। इससे आपको बेहद खुशी मिलेगी। विवाहित जातकों के निजी जीवन में चल रही कशमकश तनाव पैदा कर सकती है।
शुभ रंग- चमकीला
शुभ दिशा- उत्तर-पूर्व
शुभ अंक- 16
दान- काले तिल
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित जातकों के सामने कोई बड़ी मुश्किल आ सकती है, जिस दौरान आपका साथी आपका पूरा सहयोग करेगा। इससे आपकी नजरों में उनकी इज्जत और ज्यादा बढ़ जाएगी।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ दिशा- दक्षिण
शुभ अंक- 09
दान- बर्तन
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातक अपने रिश्ते के प्रति जरा-सी भी लापरवाही न बरतें क्योंकि कोई आपके रिश्ते को खराब करने का पूरा प्रयास करेगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने प्रेमी से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं।
शुभ रंग- लाल
शुभ दिशा- ईशान कोण
शुभ अंक- 13
दान- तेल
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी
विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में आ रही कई परेशानियां बातचीत से दूर हो जाएंगी। आपके साथी का आप पर विश्वास बढ़ेगा और वो आपको स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास करेंगे। सिंगल जातकों की किसी पुराने मित्र से बातचीत होगी और कहीं घूमने का प्लान बनेगा।
शुभ रंग- हरा
शुभ दिशा- पूर्व
शुभ अंक- 07
दान- तिल
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: कुछ ही दिन में कारोबार पकड़ेगा रफ्तार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें मुनाफा बढ़ाने के उपाय
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों को अपने साथी पर बहुत ज्यादा प्रेम आएगा। आप हर काम में दिल से उनका सहयोग करेंगे और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए कुछ प्लान करेंगे। हालांकि अविवाहित जातक परेशान रहेंगे क्योंकि सेहत कमजोर रहेगी।
शुभ रंग- काला
शुभ दिशा- ईशान कोण
शुभ अंक- 01
दान- धन
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
शादीशुदा जातकों के लिए ये दिन सबसे खास दिनों में से एक रहेगा क्योंकि आपका साथी कोई गिफ्ट देगा और आप दोनों के बीच आई गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करेगा।
शुभ रंग- भूरा
शुभ दिशा- अग्नि कोण
शुभ अंक- 12
दान- पैसे
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी के साथ किसी शांत जगह पर समय बिता सकते हैं, जिससे दोनों को खुशी और सुकून मिलेगा। जो लोग विवाहित हैं, उनका दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। नकारात्मकता आपके रिश्ते पर हावी रहेगी, जिस कारण कशमकश की स्थिति बनी रहेगी।
शुभ रंग- संतरी
शुभ दिशा- उत्तर-पूर्व
शुभ अंक- 11
दान- लोहे से बनी चीजें
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित जातक यदि अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो लवमेट को खास महसूस कराएं। उनके साथ बातचीत करें और उन्हें उपहार दें। सिंगल जातक माता-पिता के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।
शुभ रंग- पीला
शुभ दिशा- अग्नि कोण
शुभ अंक- 18
दान- जल