राशिफल

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

प्यार-मोहब्बत के लिहाज से बुधवार का दिन मेष राशि के विवाहित जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि पुराने विवाद आपके रिश्ते को कमजोर करेंगे। शादीशुदा जातकों के अलावा सिंगल लोगों का दिन भी अच्छा नहीं रहेगा। चोट लगने की पूरी संभावना है।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)

संभव है कि बुधवार को विवाहित जातकों का ससुराल पक्ष के कारण जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होगा। हालांकि दिन खत्म होने से पहले गलतफहमियां खत्म होने की भी संभावना है। सिंगल जातक ज्यादा किसी से उम्मीद न रखें। शांत रहें और अच्छे वक्त के आने का इंतजार करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

विवाहित जातकों के साथी का मूड खराब रहेगा। वो अपना गुस्सा आप पर भी निकाल सकते हैं, जिससे बचने के लिए आप उनसे दूरी बनाकर रखें और पुरानी बातों को फिर से बल न दें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों का मिजाज आक्रामक रहेगा, लेकिन जैसे ही आप अपने साथी को क्रोधित होते देखेंगे तो अपना गुस्सा भूल जाएंगे। साथ ही अपने व्यवहार की उनसे माफी मांगेंगे। सिंगल लोगों का किसी खास व्यक्ति से 20 अगस्त को मिलने का प्लान बन सकता है।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

शादीशुदा सिंह राशि के जातक अपने प्रेमी को मनाने का प्रयास करें, जिससे विवाद जल्द खत्म हो जाए। सिंगल लोगों का दिन रोजाना की तरह सामान्य रहेगा। आप अपने काम में व्यस्त रहेंगे और ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करेंगे।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों के लिए ये दिन थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। निजी कार्यों के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ेगी, जिस कारण थकान रहेगी। इसके अलावा साथी संग बातचीत करने का भी मौका नहीं मिलेगा। सिंगल कन्या राशि के जातक 20 अगस्त को किसी से भी ज्यादा उम्मीद न रखें, क्योंकि जीवन में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

शादीशुदा तुला राशि के जातक अपने रिश्ते से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस के स्तर में वृद्धि होगी। सिंगल लोगों का दिन परिवारवालों के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों के छोटे-छोटे प्रयास उनके रिश्ते को सुधारने में मदद करेंगे। बुधवार को जीवनसाथी संग अच्छा रोमांटिक समय बिताएंगे और लॉन्ग ट्रिप का प्लान करेंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनसे उनका कोई पुराना दोस्त मिलने का प्रयास करेगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आप मानसिक रूप से खुश रहेंगे।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सिंगल लोगों का दिन बुधवार को सामान्य रहेगा। विवाहित धनु राशि के जातक यदि अपने रिश्ते से जुड़ा कोई फैसला लेने वाले हैं तो उस बारे में जीवनसाथी से विचार-विमर्श कर लें। जल्दबाजी में लिए फैसले आपके रिश्ते को खत्म भी कर सकते हैं।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

विवाहित मकर राशि के जातक अपने दांपत्य जीवन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले साथी संग बातचीत करें। साथ ही उनकी भावनाओं को महत्व दें, नहीं तो आप दोनों के बीच की दूरियां कम नहीं होंगी।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

लव रिलेशनशिप में मौजूद कुंभ राशि के जातकों के रिश्ते में परेशानियां चल रही हैं तो उन्हें दूर करने के लिए साथी से बात करें। यदि पुरानी बातों को भूलकर आप दोनों नई शुरुआत करेंगे तो अच्छा रहेगा। विवाहित जातक अपने साथी में कमी निकालने की जगह उनसे बातचीत करें, नहीं तो वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित मीन राशि के जातक अपने संगी की भावनाओं को समझ पाने में सफल होंगे, जिस कारण आपका रिश्ता मजबूत होगा। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी संग चल रहा झगड़ा खत्म होगा। आपका साथी आपकी भावनाओं की कद्र करते हुए आपसे दिल की बात करेगा।

Related Articles

Back to top button