छत्तीसगढ़

CG में आज का मौसम: अगले तीन दिन रहे जरा संभलकर! 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी: आंधी-बारिश के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली….

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। लोगों को कभी बारिश तो कभी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, महासमुंद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर और बलौदाबाजार शामिल है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में मौसम समान्य रहेगा

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के जिन 28 जिलों बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उन जिलों में तेज आंधी-बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के 5 जिलों दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा और राजनांदगांव में मौसम समान्य रहेगा।

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग (IMD) ने 1 जून से 13 सितंबर तक 1051.1 मिलीमीटर बारिश का अनुमान लगाया था, लेकिन अनुमान से 3 प्रतिशत कम 1024.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। बलरामपुर में समान्य से 51 प्रतिशत ज्यादा 1367.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बेमेतरा में समान्य से 50 प्रतिशत कम 482.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में बारिश दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह से रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के 5 जिलों का तापमान

  • रायपुर- अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस
  • बिलासपुर- अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस
  • अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस
  • जगदलपुर- अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस
  • दुर्ग- अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस

Related Articles

Back to top button