छत्तीसगढ़

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर वाटर कूलर का किया लोकार्पण।


बालिकाओं के सम्मान और स्वावलंबन पर दिया जोर।

((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा )):–
सरगुजा जिले के लखनपुर पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में 20 सितंबर दिन शनिवार की दोपहर सुबह 11.30बजे से सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां मंत्री राजेश अग्रवाल ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में 53 छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरित की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय से जुड़े अधिकांश अतिथि स्वयं भी कभी न कभी इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं,और आज सभी मिलकर इसे और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज और क्षेत्र का विकास संभव है। अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही करना चाहिए,उन्होंने बच्चों को संस्कारी, अनुशासित और गुणवान बनने की सीख दी तथा स्वरोजगार को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी सिर्फ नौकरी पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करे।
वही अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल ,भाजपा नेता दिनेश साहू ,मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, उपाध्यक्ष यतेंद्र पांडे, महामंत्री सचिन अग्रवाल, तबरेज खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जहां अतिथियों का बैच लगा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया वहीं सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओं को पर्यटन मंत्री ने निशुल्क साइकिल का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने साइकिल की घंटी बजाकर अतिथियों का अभिवादन किया है। साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर पर्यटन मंत्री ने सम्मानित किया।

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा विद्यालय में नए वाटर कूलर का लोकार्पण किया है विदित हो कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा क्षेत्रीय विधायक वापस लेटर मंत्री राजेश अग्रवाल से पूर्व में वाटर कूलर की मांग की गई थी पर्यटन मंत्री के पहल पर स्कूल में वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया वहीं स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों से छात्राओं के द्वारा पर्यटन मंत्री को धन्यवाद विद्यापीठ किया गया है।

Related Articles

Back to top button