अन्य ख़बरें

जूनाडीह चूल्हट पुलिया के नीचे गिरा ट्रेलर चालक घायल।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह चूल्हट पुलिया के नीचे अनियंत्रित ट्रेलर गिरा।हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस प्रशासन की तत्परता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन क्रमांक CG 15 DN 8999 करंजी से केते परसा कोल माइन लोडिंग प्वाइंट की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक के चालक द्वारा अचानक तेजगति से कट मारा। ट्रेलर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रेलर चूल्हट नाला के नीचे जा गिरा।प्राथमिक उपचार के दौरान चालक दिनेश सिंह ने बताया कि वाहन पूरी तरह सही स्थिति में था और वह सावधानीपूर्वक ड्राइव कर रहा था। लेकिन सामने से आ रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक कट मारने से वाहन अनियंत्रित हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह क्षेत्र भारी वाहनों की आवाजाही वाला मार्ग है, जहाँ कई बार तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग की वजह से दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पुलिया पर चेतावनी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और उचित व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button