पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित वीर शहीद गौतम राजवाडे के छायाचित्र पर अर्पित किया गया पुष्प।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
पूरे देश में आज प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश की सेवा करते शहीद हुए जवान जो शहीद हुए हैं उनके स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में आज लखनपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटोरी में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन, वीर शहीद गौतम रजवाडे के माता पिता एवं बडे भईया एवं बीडीसी श्रीमती रंजनी पैकरा तथा एसएमडीसी अध्यक्ष कार्मेंद्र राजवाड़े,एस. पी. जायसवाल पूर्व बीईओ लखनपुर, बी.डी. सिंह पूर्व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, देवेंद्र नाथ दुबे राष्ट्रपति पुरस्कृत,पूर्व शिक्षक, विनोद तिवारी पूर्व वरिष्ठ प्रधानपाठक अनिल तिवारी वरिष्ठ पूर्व प्रधान पाठक,शिवराज सिंह वरिष्ठ नागरिक,सहित अन्य अतिथियों के उपस्थिति में किया गया इस दौरान वीर शहीद गौतम राम राजवाडे के पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया मिली जानकारी अनुसार गौतम राजवाड़े लखनपुर थाना क्षेत्र के तराजू के रहने वाले जो प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटोरी में अध्यनरत थे इसी दौरान उनका भारतीय पुलिस सेवा में 2009 में उनका चयन हुआ और पुलिस नौकरी के दौरान उनके द्वारा काफी कार्य किए गए जिससे 10 प्रशंसा पत्र भी उन्हें प्राप्त हुआ था देश की सेवा करते करते 2015 में दंतेवाड़ा के थाना कुआंकोड़ा में एसटीएफ बघेरा दुर्ग एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुए थे इस दौरान 19 फरवरी 2015 को प्रातः सुबह 10:00 करीब दूधीराज थाना गादीरास जिला सुकमा के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुढ़भेठ के दौरान उनके सिर में गोली लगने से शहीद हो गए उनके यह बलिदान अदम्य साहस एवं देशभक्ति का प्रतीक है हर वर्ष इसी स्कूल में उन्हें याद किया जाता है साथ ही सभी कार्यक्रमों में उन्हें अपना विद्यालय का नाम रोशन किए जाने के उद्देश्य के देखते हुए उन्हें नमन की जाती है और उनके बारे में बच्चों को देशभक्ति के प्रति जागरूकता किये जाने हेतु परिचय करवाया जाता है इसी प्रकार आज भी पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर स्कूल प्राचार्य बी.एन. प्रसाद के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा शहीद वीर गौतम राम के साहस का परिचय कराते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए और बच्चों को देश के प्रति सेवा किए जाने हेतु प्रेरित भी किया इस कार्यक्रम के दौरान कई कवियों ने कविता के माध्यम से वीर शहीद गौतम राम के स्मृति में कविता प्रस्तुत किया और अपनी देशभक्ति के प्रति श्रद्धा अर्पित किए इस दौरान 2 मिनट का श्रद्धांजलि दिए जाने हेतु मौन धारण भी किये इस कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य मनोज महंत, वरिष्ठ व्यख्याता राकेश कुमार पांडे, जी एस राजवाड़े, विशाल, माखन, जगन, बाबूनाथ सहित अन्य वरिष्ठ जन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।