ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के शौर्य पर नगरी में निकली तिरंगा यात्रा…
ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता एवं सेना के शौर्य के सम्मान में नगरी नगर व सांकरा, मोदे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी….
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय एकता और गौरव का एक शक्तिशाली प्रतीक बनकर उभरी है – खासकर ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद जब भारत अपने सशस्त्र बलों के साहस और आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ़ उठाए गए दृढ़ रुख का जश्न मना रहा है, तो यह यात्रा तिरंगे को सामूहिक सलामी का प्रतीक है। इससे पहले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक से तिरंगा यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया था, ताकि भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और राष्ट्र की गरिमा की रक्षा करने वाले बलिदानों का सम्मान करने के लिए भारत के अटूट संकल्प की पुष्टि हो सके। देशभक्ति की यह नई लहर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रेरित करती रहती है….
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और साहसिक नेतृत्व ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह एक नया भारत है जो देश के खिलाफ किसी भी साजिश का ताकत और सटीकता से जवाब देने में सक्षम है…..
यह कार्यक्रम भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक था, जो आतंकवाद विरोधी मिशन के दौरान बेहद प्रभावी रहा…..
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बैस जी, पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम जी, नगर पंचायत अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष श्री बलजीत छाबड़ा जी, जनपद अध्यक्ष श्री महेश गोटा जी, महामंत्री श्री रूपेंद्र साहू जी, व जनपद उपाध्यक्ष,नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, सरपंच,पार्षद, पंच,मंडल अध्यक्ष,महामंत्री, सोशल मीडिया प्रभारी, ज्येष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण इस यात्रा में शामिल हुए।