RAS अफसर के घर फिरौती की चिट्ठी रखने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, एक की गिरफ्तारी शीघ्र

भीलवाड़ा। शहर के सुभाषनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही कपासन में पदस्थापित आरएएस अफसर राजेश सुवालका के पिताजी के रमा विहार स्थित घर में 3 करोड रुपए की फिरौती मांगने की चिट्ठी रखने वाले दो आरोपितों को किया गिरफ्तार। सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि कपासन में पदस्थापित आरएएस अधिकारी राजेश सुवालका के पिता रामकिशन सुवालका भीलवाड़ा में रमा विहार कॉलोनी में रहते है। प्रार्थी ने दिनांक 15 अक्टूबर को उपस्थित थाना हो एक रिपोर्टपेश अकड़ी की दिन में अज्ञात युवक घर के अंदर गेट के नीचे से पीले लिफाफे में छोड़कर चले गए जिसमें उन्होंने 3 करोड रुपए की राशि की डिमांड करी एवं राशि ना देने पर उनके पुत्र को गोली मारने की धमकी दी जिस पर तुरंत उन्होंने सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस द्वारा करीब 100 से अधिक सीसीटीवी केमरो की जांच की गई एवं तकनीकी सहायता से एवं आसूचना संकलन कर व अन्य तकनीकी उपयोग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में लिप्त एक आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र होगी।
गिरफ्तार आरोपित
अर्पित पुरी गोस्वामी पिता योगेष कुमार गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी कल्कीपुरा मालियों के मंदिर के पिछे नेहरू रोड थाना भीमगंज भीलवाडा।
पुनित पाराशर पिता विनोद कुमार उम्र 35 साल निवासी सदर बाजार शाहपुरा भीलवाडा को गिरफ्तार किया।