हिन्ड़ाडीह में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी लीग का आयोजन अंतिम चार टीमों के लिए रखें गए भारी भरकम इनाम टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बाते जानने पढ़े पूरी ख़बर
सीपत//हिन्डाडीह भदरापारा सीपत में जिला स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 जनवरी से 18 जनवरी तक किया जा रहा हैँ जहाँ एंट्री फिस 301 रुपए रखा गया हैँ वही प्रवेश की अंतिम तिथि 17,01,25 होंगी पहला पुरुस्कार 15001 रुपए व कप दूसरा 10001 रुपए व कप तीसरा 7001 रुपए व कप चौथा 5001 रुपए व कप वही बेस्ट आल राउंडर कों 1501 रुपए व कप दिया जाएगा इसके अलावा और कई आकर्षक इनाम रखा गया हैँ
नियम व शर्ते
निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा
विवाद की स्थिति में कमिटी का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा
चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे
15 किमी,दूर से आने वाली टीमों के लिए रहने खाने की ब्यवस्था की जायगी
नशे की हालात में मैच में एंट्री नहीं मिल पाएगी
खिलाड़ी अपनी किट बैग स्वयं का लाए
खेल के दौरान अपशब्द का प्रयोग करने पर 2 पॉइंट काटे जायेंगे
हारा हुआ खिलाड़ी दोबारा नहीं खेल सकते
इस टूर्नामेंट में जिला कबड्डी संघ में पंजीकृत खिलाड़ी ही खेल सकते हैँ
प्रो कबड्डी लीग के नियम से खेला जाएगा सभी मैच
सभी मैच मैट में खेला जाएगा।