अन्य ख़बरें

मानिकचौरी में दो दिवसीय रतनपुरिहा आदिवासी गोंडवाना महासभा आज से केंद्रीय मंत्री के साथ कई सामाजिक अधिकारी होंगे शामिल पढ़ें पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील से लगे ग्राम मानिकचौरी में रतनपुरिहा आदिवासी गोडवाना गोड़ महासभा मल्हार राज्य के तत्वावधान आज और कल 17 और 18 मई कों दो दिवसीय सम्मेलन गोंडवाना भवन मानिकचौ री में आयोजित किया गया हैं। जिसमे कई बड़े नेताओं के साथ समाज के उच्च पदों पर आसींन लोंग शामिल होंगे जिसमे मुख्य अतिथि शहरी ग्रामीण आवासीय केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साह अति विशिष्ट अतिथि केदार कश्यप वन मंत्री,दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री,गह लाल जगत अपर कलेक्टर बेमेतरा मरावीकर तहसीलदार जांजगीर चापा,खा डॉ.साताराम् ध्रव संरक्षक सर्व आदिवासी समाज मस्तुरी सहित इनके अलावा कई अन्य व लोकल जनप्रतिनिधि शामिल होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रताप सिंह नाग अध्यक्ष गोंडवाना महासभा मल्हार राज करंगे दो दिवसीय सम्मेलन को वृहदस्तर पर आयोजित करने की उद्देश्य को लेकर आदिवासी गोंडवाना गोड़वाना उप केन्द्र महासभा के मानिकचौरी जलसो सरसेनी, देवरी बिटकुली धनेली हिर्री खम्हारडीह कसडोल सोनाखान कटंगी राज के 250 ग्रामों के समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता तैयारी में ज़ुटे हुए हैं महासभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह नाग ने समाज सेवक महिला प्रभाग समाज के प्रिय जनों,महिला पुरुषों को आधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई हैं,कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद हैं जिसको लेकर बड़ा टेंट और भारी ब्यवस्था भी किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button