
मैनपाट सितेश सिरदार:-मैनपाट के ग्राम सपनादर में आज 24 जनवरी दिन शुक्रवार को पुलिया के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से ट्राली में दब वाहन मालिक आनंद माझी की मौत हो गई जबकि चालक और एक श्रमिक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक सहित सवार सभी नशे में चूर थे, जिसके चलते दुर्घटना हुई।
मैनपाट में ट्रैक्टर पलटने से सवार की मौत, चालक सहित दो गंभीर।
On: January 24, 2025 8:55 PM
---Advertisement---





