अन्य ख़बरें
ग्राम महेशपुर मुख्यमार्ग में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की हुई मौत, जांच में जुटी उदयपुर पुलिस।
An elderly man riding a bike died after being hit by a tractor on the main road of village Maheshpur, Udaipur police engaged in investigation.
(सरगुजा नयाभारत सितेश सिरदार:–)
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 130 बिलासपुर मुख्य मार्ग मे लगभग 1 कि.मी महेशपुर मार्ग में बाइक और बालू लोड अज्ञात ट्रैक्टर मे आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, वही बाइक में चार लोग सवार थे, जिसमें बाइक में सवार मृतक शकलू राम पिता मोहर साय उम्र 63 वर्ष
तथा ग्राम महेशपुर निवासी घायल बाइक चालक मान सिंह पिता राम लाल उम्र 18 वर्ष, अमगसी निवासी मिनाक्षि सिंह उम्र 11 वर्ष संजू सिंह उम्र 7 वर्ष पिता इतवार साय निवासी फुलगी ,अपने मामा के यहाँ जा रहे थे। बाइक से महेशपुर से अमगसी जा रहे थे।