यूआईआईसीएल की टीम ने गंगरेल में स्वच्छता अभियान चलाया, खेलकूद भी हुआ…
धमतरी…क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसीएल) के अधिकारी और कर्मचारियों ने गंगरेल बांध में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत थीम पर रायपुर और धमतरी की टीम ने सफाई अभियान चलाया। गंगरेल क्षेत्र में पॉलीथिन, डिस्पोजल एकत्रित कर नष्ट किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफाई अभियान चलाया। फिर दोपहर बाद गंगरेल स्थित गार्डन में खेल प्रतियोगिता हुआ। क्रिकेट, फुटबाल खेलकर मनोरंजन किया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर बीके सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी को आगे बढ़ना होगा। स्वच्छता ही देश को स्वस्थ और विकसित बना सकती है। देश का प्रत्येक व्यक्ति इस कार्य में सहयोग करें और सब मिलकर देश को विकसित राष्ट्र बनाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक हरीन्द्र सिंह, दिलीप कुमार बेहरा, शाखा प्रबंधक धमतरी सुनील मोहन तिवारी, विशाल शर्मा, विजय देवांगन धमतरी के अलावा रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय और धमतरी कार्यालय के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे।