
((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपूर नहर रोड में आज सुबह 7:00 बजे क्षेत्र में कोहरे होने के कारण रेड नदी पश्चिम तरफ से अनियंत्रित अज्ञात बालू लोड टिप्पर व पूर्व तरफ की ओर से आ रही इको कार में भिड़ंत हो गई जिसमें इको सीजी 11 AX 3603 में सवार बेलदगी निवासी पारस उम्र लगभग 22 वर्ष जिसके सिर में व पैर में गंभीर चोटें आई है व उनके ससुर भीखनाथ उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम बंधा के पैर में गंभीर चोटे आई है, वही 112 व लखनपुर पुलिस को स्थानीय पत्रकार सीतेश सिरदार के द्वारा पुलिस को सूचना किया गया है जिसमें 112 की टीम लगभग 30 मिनट के बाद आए, बाद इसके घायलों को उनके परिवार के द्वारा अपने निजी वाहन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु ले जाया गया,जहां उन दोनों घायलों का इलाज जारी है।
कुंवरपुर नहर रोड मेंअनियंत्रित बालू लोड अज्ञात टिप्पर और इको कार में हुई भिड़ंत,इको में सवार दो व्यक्तियों को आई चोटें।
On: December 28, 2025 11:50 AM
---Advertisement---








