छत्तीसगढ़

CG – मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के तहत इतने युवाओं को विभिन्न विभागों में मिली पोस्टिंग, जारी हुआ आदेश, देखें लिस्ट…..

रायपुर। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (सीएमजीजीएफ) योजना के तहत चयनित योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया है। इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, कुल 36 युवाओं को विभिन्न विभागों में पोस्टिंग दी गई है। बता दें कि राज्य में सुशासन संबंधित कार्यों को सुदृढ़ करने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की शुरूआत की गई है।

जानकारी के अनुसार, इस योजना का 2 वर्ष का पाठ्यक्रम 8 चरणों में विभाजित है। योजना के पहले चरण में आईआईएम रायपुर द्वारा चयनित युवाओं का पब्लिक पॉलिसी पर एक माह का शैक्षणिक सत्र आयोजित किया गया था। इस योजना का 2 वर्ष का पाठ्यक्रम 8 चरणों में विभाजित है। इसके बाद योजना के दूसरे चरण के तहत 18 अगस्त 2025 से फेलो को विभागों में पोस्ट किया गया है, जहां वे न केवल शासकीय कार्यों के बारे में गहरी समझ प्राप्त केरेंगे, बल्कि विकासात्मक नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी योगदान देंगे। सुशासन एवं अभिसरण विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।

जानिए किस फेलो को किस विभाग में मिली पोस्टिंग

Related Articles

Back to top button