छत्तीसगढ़

CG – भारत में साइबर क्राइम के तहत ‘तू हिंदू तू मुस्लिम’ के नाम पर फैल रही नफरत की दुकानों पर रोक लगाने हेतु केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग : समीर खान, AAP

भारत में साइबर क्राइम के तहत ‘तू हिंदू तू मुस्लिम’ के नाम पर फैल रही नफरत की दुकानों पर रोक लगाने हेतु केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग

जगदलपुर। भारत जैसे महान लोकतंत्र में, जहाँ विविधता में एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है। ‘तू हिंदू, तू मुस्लिम’ जैसे भड़काऊ नारों के सहारे नफरत का बाजार सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुलेआम फैलाया जा रहा है। कुशल मीडिया और साइबर अपराध का जाल इतना गहरा हो गया है कि सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल दिखाई दे रही है।

हालांकि आज केंद्र सरकार के नेतृत्व में अधिकांश राज्यों में उनकी ही सरकारें हैं, फिर भी भारत के भीतर नफरत के सौदागरों ने अपने-अपने दुकानें बेरोकटोक खोल रखी हैं। इससे देश का सामाजिक ताना-बाना बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री समीर खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि :—

अगर केंद्र सरकार अपनी जांच एजेंसियों और साइबर संस्थाओं का निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से उपयोग करे, तो इस नफरत के बाजार को तुरंत बंद किया जा सकता है। लेकिन दुर्भाग्यवश कहीं भी ऐसा प्रयास दिखाई नहीं दे रहा। ऐसा प्रतीत होता है जैसे कुछ ताकतें इस नफरत को बढ़ावा देकर अपना राजनीतिक एजेंडा साधने में लगी हुई हैं।”

सरकार की निष्क्रियता से ऐसा संदेश जाता है मानो इस विभाजनकारी राजनीति को ‘एक्सप्रेस बीजेपी’ की तरह तेज गति से बढ़ावा दिया जा रहा है।

हम मांग करते हैं कि :

केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया निगरानी को सख्त करे।

नफरत फैलाने वाले साइबर अपराधियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

सभी नागरिकों को सुरक्षित, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदान किया जाए।

जो भी संगठन या व्यक्ति समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।

Related Articles

Back to top button