CG – विशेष अभियान के तहत् फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्व थाना, 02 गिरफ्तारी वारंटी एवं 06 अनावेदकगणों को किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
विशेष अभियान के तहत् फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
आदतन बदमाश व असमाजिक तत्वो पर की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही।
माननीय न्यायालय से प्राप्त 02 गिरफ्तारी वारंटी एवं 06 अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तारी वारंटी एवं अनावेदकगणों को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहॉ से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात किया जिला जेल में दाखिल।
नाम गिरफ्तारी वारंट :-
01 तामेश्वर यादव पिता विनय यादव उम्र 23 साल निवासी बंगालीचाल थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
02. राहुल टेम्भूरकर पिता जागेश्वर टेम्भूरकर उम्र 21 साल निवासी ममता नगर गली नं0 05 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
नाम अनावेदकगण :-
01. नागेश नेताम पिता उमेंद नेताम उम्र 20 साल निवासी पेण्ड्री अटल आवास थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
02. सौरभ प्रजापति पिता सालिक राम प्रजापति निवासी मोहारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
03. चिरंजीव कुंभकार पिता राजीव कुंभकार उम्र 25 साल निवासी मोहारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
04. गौरव पाण्डे पिता मनोज पाण्डे उम्र 25 साल निवासी सिंगदई चौक थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
05. डेविड साहू पिता यादव राम साहू उम्र 23 साल निवासी लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव
06. उज्जवल रजक पिता सुरेश रजक उम्र 20 साल निवासी चौखडियापारा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर गिरफ्तारी वारंटी , आपराधिक, एवं असमाजिक तत्वो पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
इस दौरान आज दिनांक 08.07.2025 को निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व पर थाना क्षेत्रान्तर्गत पृथक-पृथक टीम गठित कर गिरफ्तारी वारंट की पतासाजी हेतु गठित किया गया था।
गठित टीम द्वारा 02 गिरफ्तारी वारंट एवं थाना क्षेत्रान्तर्गत परिशांत भंग कर मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले 06 अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर अनावेदकगणों के विरूद्व धारा 170, 126,135(3) बीनएसएसएस के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तारी वारंटी एवं आवेदकगणों को संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। माननीय न्यायालय से अनावेदकगणों एवं गिरफ्तारी वारंटी का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, प्र0आर0 किशोर यादव, राजेश परिहार एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।