CG – द्रोणाचार्य स्कूल सोनसरी में निःशुल्क सोलर प्रशिक्षण के अंतर्गत 75 प्रशिक्षार्थियों को इन अतिथियों के हांथों सर्टिफिकेट वितरण जानें पढ़े पूरी ख़बर
जोंधरा//पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ जिला बिलासपुर के गांव सोनसरी में द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दुर्गा शक्ति फाउंडेशन के द्वारा संचालित कोर्स अंडर सोलर आर पी एल – सोलर पीवी इंस्टालेशन हेल्पर का प्रशिक्षण कराने के उपरांत सर्टिफिकेट वितरण मुख्य अतिथि खिलावन पटेल सभापति प्रतिनिधि निशक्त एवं कल्याण समिति जिला पंचायत बिलासपुर और विशिष्ट अतिथि तिलकराम मिरी सरपंच पति ग्राम पंचायत सोनसरी राम पटेल पंच के शुभ करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलावन पटेल द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों को इस सर्टिफिकेट के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया गया ,सर्टिफिकेट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों में भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है कुंजराम मरार प्राचार्य ने बताया कि भारत में सोलर ऊर्जा उद्योग तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसके कारण तकनीशियन, इंस्टॉलेशन इंजीनियर, मेंटेनेंस एक्सपर्ट, प्रोजेक्ट सुपरवाइज़र, सेल्स एवं सर्विस प्रोफेशनल्स की मांग लगातार बढ़ रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को इन सभी क्षेत्रों में व्यावहारिक क्षमता प्रदान करेगा। सोलर इंस्टॉलेशन से रोजगार के अवसर,सोलर टेक्नीशियन,इंस्टॉलेशन इंजीनियर,प्रोजेक्ट सुपरवाइज़र,ओ एन्ड एम (ऑपरेशन्स एन्ड मेंटेनेंस) एक्सपर्ट,सोलर डिजाइनर,सर्वे इंजीनियर बन सकेंगे। इस अवसर पर ,ट्रेनर देवेंद्र सिंह,सच्चिदानंद, फिरती राम पैकरा, विजय कुमार किरण भुनेश्वरी सत्यवती,कु गीता, दुर्गेश्वरी साव नीतू कुमारी शिवकुमार लख राम, ओंकार प्रसाद उपस्थित रहे




