धमतरी

सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम बजरंग चौंक नगरी में संपन्न…


विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम बजरंग चौंक नगरी में संपन्न…
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अध्यक्ष श्रीमति तारिणी नीलम चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष श्री अनवर रजा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राजु सोम द्वारा आयोजित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की धान खरीदी में अनियमितता को लेकर एवं मनरेगा बचाओ अभियान में गरीब मजदूरों को उनके हक दिलाने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के हृदय स्थल नगरी के बजरंग चौंक में धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम कर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने खुले आम चुनौती दिया गया/
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए विधायक महोदय द्वारा राज्य सरकार द्वारा किसानों के द्वारा पैदावारी किए गए धान की एक एक दाना को खरीदी करने की झूठा दावा करने वाले सरकार को आगाह किया गया कि यदि सरकार द्वारा किसानों एवं मजदूरों के हक के साथ धोखाधड़ी और दगाबाजी से सरकार बाज नहीं आएगी तो हमारी लड़ाई पूरे विधानसभा क्षेत्र में वृहद रुप से विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम कर किसानों एवं मजदूरों को उनका हक दिलाने संकल्पित होने की जानकारी दी धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक महोदय जी धान खरीदी केंद्र सेमरा पहुंचे जहां पूरे क्षेत्र के किसान जिनका टोकन जारी होने के बाद भी धान खरीदी के जारी टोकन में कटौती खरीदी की जानकारी मिलने पर धान खरीदी केंद्र में धान नहीं बेचने किसान धरने पर बैठे हुए थे विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के द्वारा अधिकारियों के साथ किसानों के हित का ख्याल रख आवश्यक निर्देश देने के उपरांत किसानों को समझाइश देकर जिनका टोकन जारी हुआ था उन्हें चाहे जितना भी समय लगे आज के टोकन वाले किसानों का धान खरीदी करने अधिकारियों को आदेशित करने के उपरांत किसानों ने विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के निर्देशानुसार धान खरीदी केंद्र में धान बेचने सहमत हुए…
धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम के अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक सोम जी जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री भानेंद्र सिंह ठाकुर जी जिला प्रवक्ता श्री कमलेश मिश्रा जी श्री भुषण साहु जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे जी श्रीमति बिंदा नेताम जी श्री अंजोर सिंह निषाद जी श्री प्रमोद कुंजाम जी श्री सोमनाथ जी श्री हरीश साहु जी नेता प्रतिपक्ष श्री जीवन नाहटा जी श्री अंजोर सोम जी श्री पेमन स्वर्ण बेर जी श्री विक्की खनूजा जी श्री उमेश देव जी श्री उत्तम नेताम जी श्री सोनू चौहान जी श्री आदित्य ठाकुर जी श्री सल्लू खान जी श्री अभिषेक बंजारे जी श्री राजेंद्र ठाकुर श्री कुंज बिहारी श्री गोलू नेताम श्री रामकुमार सरोज श्री अनवर हक श्री आसिफ खान श्री मुकेश कुंजाम जी सरपंच श्री अमृत नाग जी सरपंच श्री नीलकुमार सूर्यवंशी जी सरपंच श्रीमति तामेश्वरी साहु जी श्रीमति जयंती साहु जी श्रीमति रेणु शर्मा जी श्रीमति पुष्पा देवी जनपद सदस्य श्रीमती बिमला मरकाम जी श्रीमती अनुसुइया साहु जी श्री प्रवीर कश्यप जी श्री दुर्गेश समुद्र जी श्री प्रेम लाल जी साहु श्री सहदेव शेष जी विधायक जी के सलाहकार श्री मयंक ध्रुव जी श्री अय्यूब खान जी मंडल अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस nsui सेवादल किसान कांग्रेश के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button