जिला समाचार

खेल भावना सर्वोपरि के तहत मस्तूरी स्थित सांदीपनी का खेल उत्सव का सफल समापन राष्ट्रीय स्तर पर खेल से जुड़े कई अतिथि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी में तीन दिवसीय खेलोत्सव का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीते शनिवार को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनीष श्रीवास्तव जनरल सेक्रेटरी हॉकी छत्तीसगढ़,जॉइंट सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं विशेष अतिथि अविनाश शेट्टी सेक्रेटरी कराटे छत्तीसगढ़ व डॉ मनीष सक्सेना बीसीसीआई लेवल -1कोच,डायरेक्टर बीएस मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी रहे,उत्सव का प्रारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा भेट से किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात आशीष वचन में खेल भावना सर्वोपरि का संदेश अतिथियों ने विद्यार्थियों को दिया।
खेलोत्सव में विद्यार्थियों के लिए अलग अलग 38 खेलों जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्मिलित रहा का आयोजन किया गया आउटडोर खेल में कब्बड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, क्रिकेट, बॉलीबॉल आदि तथा इनडोर खेल में कैरम,चेस, मिनी गोल्फ, मेहंदी और रंगोली आदि शामिल थे। विद्यार्थियों के साथ चंद इंडोर आउटडोर गेम शैक्षिक, अशैक्षिक व अन्य कर्मचारियों के लिए भी रखा गया था। प्रतियोगिता में छात्रों को 4 ग्रुप रेड, ग्रीन ,येलो,और ब्लू हाउस में बाटा गया जिसमें रेड ग्रुप विजेता रहा।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथियों के द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट तथा मेडल दिया गया एवं विजेता टीम रेड हाउस को स्पोर्ट्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक डायरेक्टर सांदीपनी एकेडमी महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे रहे। खेल समिति की मुखिया आर सेंकाथीर सेल्वी का नेतृत्व व समिति के सदस्य डॉ दीप्ति सिंह राठौड़,दीपा प्रजापति,हरीश रजक,शिल्पा सिंह व अभिषेक के संचालन में यह संपूर्ण खेल उत्सव का सफल आयोजन रहा। संपूर्ण कार्यक्रम में प्राचार्यगण पी महेंद्र वर्मन प्राचार्य नर्सिंग विभाग,डॉ रीता सिंह प्राचार्य शिक्षा व स्नातक विभाग सुनील प्रजापति प्राचार्य आईटीआई और फार्मेसी विभाग,एडमिन शिक्षा विभाग राम खिलावन साहू, देबोजित मुखर्जी प्राचार्य सांदीपनी पब्लिक स्कूल,एडमिन संजीव साहू सम्माननीय उपस्थिति रही एवं सांदीपनी व स्कूल के सभी शिक्षक व नॉन टीचिंग जैसे कर्मचारीयों का साथ व सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button