छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के सख्त निर्देशन में अवैध धान खरीदी के विरुद्ध जिलेभर में व्यापक कार्रवाई…राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 4,782 बोरी धान किया जब्त, अनुमानित कीमत 44 लाख रुपये… डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध खरीदी-भंडारण पर आगे भी लगातार जारी रहेगी कठोर कार्रवाई

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के स्पष्ट एवं सख्त निर्देशन में जिले में अवैध धान खरीदी, भंडारण एवं व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजस्व विभाग एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खरीदे एवं संग्रहित धान के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस अवसर पर धान खरीदी नोडल डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर, खाद्य अधिकारी ओमकार सिंह, सीसीबी नोडल राजेंद्र वारे, तहसीलदार यू मानकर, नायब तहसीलदार जयंत पटले, उमेश लहरी सहित मंडी टीम उपस्थित थे
यह कार्रवाई शासन की धान उपार्जन नीति के उल्लंघन, किसानों के हितों के संरक्षण तथा समर्थन मूल्य प्रणाली को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी स्पष्ट किया गया था कि अवैध धान खरीदी, बिचौलियों की भूमिका एवं नियमों की अवहेलना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।

*आज की कार्रवाई का विस्तृत विवरण*
*आज की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित इकाइयों से धान की खरीदी, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई। जांच में कई स्थानों पर नियमानुसार अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिसके फलस्वरूप धान को अवैध मानते हुए नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई। आज की कार्रवाई में हनुमंत राइस मिल, खमरिया (एम) से 488 बोरी धान, टीकाराम राइस मिल, भंसुली से 294 बोरी धान, मान्या ट्रेडर्स, बीजा से 3,500 बोरी धान, चेतन अनाज भंडार, बीजा से 300 बोरी धान, बेदामी राइस मिल, बीजा से 200 बोरी धान जप्त किया गया | इस प्रकार कुल जब्ती 4,782 बोरी धान जिसका अनुमानित कुल मूल्य लगभग 44 लाख रुपये है |*
जब्त किए गए धान के संबंध में विस्तृत पंचनामा तैयार किया गया है तथा संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रकरणों में जांच जारी है एवं दस्तावेजों की सत्यता की जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों/संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*अवैध धान परिवहन पर कलेक्टर का सख्त निर्देश*
जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने अवैध धान परिवहन को लेकर भी अत्यंत कठोर रुख अपनाते हुए आज स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी स्तर पर अवैध धान परिवहन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने आदेशित किया है कि खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं मंडी समिति की टीमें संयुक्त रूप से नहीं बल्कि अलग–अलग, स्वतंत्र रूप से एवं समानांतर रूप से क्षेत्रवार भ्रमण कर सघन जांच करेंगी, ताकि अवैध धान परिवहन, खरीदी एवं भंडारण की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि अलग-अलग टीमों द्वारा की जाने वाली इस कार्रवाई से निगरानी और अधिक सशक्त होगी तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत की संभावना समाप्त होगी। निर्देशानुसार, बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन किए जा रहे धान को तत्काल जप्त किया जाएगा तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यह कार्रवाई नियमित, आकस्मिक एवं सतत रूप से जारी रहे, जिससे जिले में अवैध धान परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

*कलेक्टर का सख्त रुख – अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस*
जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन के किसी भी प्रयास को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जाए। उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है, बल्कि जिले में निरंतर, आकस्मिक एवं व्यापक स्तर पर अभियान जारी रहेगा।

*किसानों के हित में प्रशासन का स्पष्ट संदेश*
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज केवल शासन द्वारा अधिकृत धान उपार्जन केंद्रों में ही विक्रय करें। किसी भी प्रकार की अवैध खरीदी, बिचौलियों अथवा अनधिकृत व्यापारियों के प्रलोभन में न आएं। यदि किसानों को कहीं अवैध धान खरीदी, भंडारण या परिवहन की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन, खाद्य विभाग अथवा राजस्व विभाग को दें। प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया है कि किसानों की पहचान का गोपनीयता के साथ संरक्षण किया जाएगा तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

*आगे भी जारी रहेगी सघन कार्रवाई*
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। राइस मिलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, गोदामों एवं परिवहन साधनों की नियमित एवं आकस्मिक जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जब्ती, सीलिंग, प्रकरण दर्ज करने सहित अन्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के नेतृत्व में जिला प्रशासन अवैध धान खरीदी पर पूर्णतः अंकुश लगाने, पारदर्शी उपार्जन व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button