छत्तीसगढ़

कवर्धा में यूनिटीमार्च का आयोजन कल, प्रभारी मंत्री, सांसद अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में होगा आयोजन।

कवर्धा/ सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जंयती के उपलक्ष्य में कल 10 नवंबर सोमवार को कवर्धा में यूनिटीमार्च का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आठ किमी की पदयात्रा निकाली जाएगी। यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता में योगदान को याद करने और एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प की याद दिलाने के लिए किया जा रहा है।
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग व मेरा युवा भारत के तत्वाधान में आयोजित उक्त पदयात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्ति में माल्यार्पण कर किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन व क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडेय उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू,भाजपा के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी, कवर्धा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुषमा गनपत बघेल, बोड़ला जनपद पंचायत अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा, पंडरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष नंदनी साहू, सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गा सिंह उपस्थित रहेंगे। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण, पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, प्रभारी खेल अधिकारी, अन्य अधिकारीगण, मेरा युवा भारत के अधिकारी व स्वयंसेवकगण, गणमान्य नागरिकगण,बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उक्त पदयात्रा में शामिल होंगे। उक्त यूनिटीमार्च का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर भोरमदेव आवासीय विद्यालय महाराजपुर पहुंचेगी। जहां समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सिग्नल चौक में वीर शहीदों के प्रतिमा में माल्यार्पण किया जाएगा। भगवा ध्वज चौक में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरदार पटेल के जीवनी पर नुक्कड़ नाटक तथा राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य का आयोजन किया जाएगा। सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य का आयोजन किया जाएगा। हाईस्कूल कैलाश नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भागूटोला परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। गुरूकुल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। वहीं भोरमदेव आवासीय विद्यालय महराजपुर में समापन समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान अतिथियों का उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button