CG – राशन वितरण में सर्वर का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को की जा रही अनावश्यक परेशानी – राजीव पाणिग्रही

राशन वितरण में सर्वर का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को की जा रही अनावश्यक परेशानी – राजीव पाणिग्रही
बस्तर, छत्तीसगढ़। बस्तर के राशन दुकान में संचालक द्वारा लगातार “सर्वर डाउन” का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है, जिससे आमजन विशेष रूप से गरीब, महिला और वृद्धजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार घंटों लाइन में लगने के बावजूद उन्हें राशन नहीं मिल पाता और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। संचालक हर बार तकनीकी खराबी या सर्वर की समस्या का हवाला देता है, लेकिन यह स्थिति नियमित रूप से होने लगी है, जिससे लोगों में यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कहीं यह जानबूझकर की जा रही लापरवाही तो नहीं।
उपभोक्ताओं का यह भी कहना है कि जब वे स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं, तो दुकानदार का व्यवहार अभद्र और असंवेदनशील हो जाता है। राजीव पाणिग्रही के नेतृत्व में जनता ने जिला प्रशासन और खाद्य विभाग से मांग की है कि उक्त दुकान की तत्काल जांच कराई जाए, सर्वर लॉग, वितरण रजिस्टर और उपस्थिति विवरण की समीक्षा की जाए और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि गरीबों को उनके हक का राशन समय पर मिल सके। यदि शीघ्र ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उपभोक्ता जनसुनवाई, याचिका या आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।