छत्तीसगढ़
CG – उत्कल ब्राह्मण समाज जगदलपुर द्वारा आज उत्कल नववर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया…

जगदलपुर। उत्कल ब्राह्मण समाज जगदलपुर द्वारा आज उत्कल नववर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के पंचपथ चौक में शरबत वितरण किया गया। महापौर संजय पाण्डे, निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, राजेश दास, अनिल सामंत, मथुरा तिवारी, सागर नन्द, विजय बेबर्ता, सुमित महापात्र, मनोज महापात्र, योगेश पट्ट जोशी, मनोज दास, बद्री विशाल दास, प्रणव तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, सोमेश मिश्रा, निखिल दास, असीम दास, मनीष मिश्रा, आनंद मिश्रा, ज्योति दास, शुभ्रा दास, सपना रथ, रजनी दास, गीता दास, उर्मिला आचार्य, मंजूषा दास, सुष्मिता दास, निरंजन दास सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।