आत्मनिर्भर बन रहा उत्तराखंड: स्थापित किए गए अत्याधुनिक 15 इंक्यूबेटर और 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मिली पहचान, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार….

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के साझा प्रयासों से उत्तराखण्ड में स्टार्टअप्स की निरंतर बढ़ती भागीदारी प्रदेश की आर्थिक मजबूती के साथ युवाओं के लिए नए स्वरोजगार के अवसर सृजित कर रही है।
15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटरों की स्थापना
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के संकल्प के तहत राज्य में 15 अत्याधुनिक इंक्यूबेटरों की स्थापना की गई है और अब तक 1100 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है। सरकार नवाचार को प्रोत्साहित करने वाली नीतियों, आवश्यक संसाधनों और अनुकूल व्यावसायिक वातावरण के माध्यम से उद्यमिता को सशक्त कर रही है।
सीएम धामी ने आगे बताया कि गैरसैंण में 142.25 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सशक्त बनाया जाएगा और जनसुविधाओं का विस्तार होगा। निश्चित तौर पर ये परियोजनाएं गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास को नई गति देंगी तथा प्रदेश के सतत विकास के संकल्प को और मजबूत करेंगी।



