Uttarakhand News: काले कौआ काले घुघुति माला खाले… सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी- घुघुती त्यार की दी शुभकामनाएं, कहा- लोक आस्था और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक…..

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपराओं से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति, उत्तरायणी एवं घुघुती त्यार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
जीवन में नवचेतना का प्रतीक
सीएम धामी ने कहा कि सूर्यदेव के उत्तरायण होने का यह पावन पर्व हमारी लोक आस्था, प्रकृति से जुड़ाव और जीवन में नवचेतना का प्रतीक है। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, और नई ऊर्जा का संचार करें, यही प्रार्थना है।
सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि काले कौआ काले घुघुति माला खाले समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड के लोक पर्व उत्तरायणी, घुघुती त्यार, मकरैणी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में निरंतर सुख, समृद्धि और शांति का वास हो तथा इष्ट देवी-देवताओं की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे।



