Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, भावुक होकर बोले- राज्य आंदोलन मैंने लाठियां खाईं लेकिन मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया…

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । प्रेमचंद अग्रवाल सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने से ठीक पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने एक प्रेसवार्ता की और इसकी जानकारी दी। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए और रोने लगे। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन मैंने लाठियां खाईं और ऐसे व्यक्ति को टारगेट किया जा रहा है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा :-
प्रेसवार्ता के दौरान प्रेमचंद अग्रवालृ फफक-फफक कर रो पड़े। अग्रवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ जिस प्रकार का वातावरण बनाया गया। उसके चलते आज साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए उन्होंने क्या किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य आंदोलन में अपने संघर्ष और योगदान को बताते हुए कहा कि राज्य आंदोलन मैंने लाठियां खाईं। मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया। उससे बहुत आहत हूं। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।
पहाड़ी लोगों के खिलाफ की थी टिप्पणी :-
बता दें कि बीते दिनों बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया। सीएम धामी ने ऐसे बयान देने वालों को नेताओं को चेतावनी दी थी । भाजपा अध्यक्ष ने भी प्रेमचंद की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद से ही उनके मंत्री पद से इस्तीफा देने की बातें चल रही थी।