उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड
Uttarakhand News: राशन वितरण में होगी आसानी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पायलट प्रोजेक्ट को किया लॉन्च…

हरिद्वार: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रदेश में नई EPOS मशीन से राशन वितरण के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। हरिद्वार जनपद के मंगलौर स्थित मंडी स्थल पर लिब्बरहेडी गन्ना समिति कार्यालय में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद हरिद्वार और उधम सिंह नगर दो जिलों में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
नई मशीन अत्याधुनिक –
नई मशीन अत्याधुनिक है और इससे सभी लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ राशन पहुंचाने में सहायता मिलेगी। जल्द ही इस व्यवस्था को राज्य के बाकी जनपदों में शुरू करने की तैयारी है।
इस अवसर पर खाद्य आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह, अपर आयुक्त पीएस पांगती , मंगलौर मंडल अध्यक्ष शोभित गुप्ता , मंगलौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव आदि मौजूद रहे।