उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने 43.68 करोड़ की चार सीवरेज योजनाओं को दी मंजूरी, रुद्रपुर नर्सिंग कॉलेज के लिए 2.50 करोड़ की धनराशि स्वीकृत…..

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीवरेज प्रबंधन से संबंधित 43.68 करोड़ लागत की चार योजनाओं का अनुमोदन करने के साथ ही रूद्रपुर में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 2.50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने की स्वीकृति दी है.

मुख्यमंत्री ने पेयजल विभाग के अन्तर्गत सीवरेज के कार्यों के लिए अनुमोदित योजनाओं में हरिद्वार के भगत सिंह कालोनी, हरिपुरकलां में सीवरेज सिस्टम योजना (लागत 11.22 करोड़), नैनीताल जिले के अंतर्गत दुर्गा सिटी चौराहा, नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड तक सीवरेज योजना (लागत 9.49 करोड़), देहरादून शहर के पथरीयापीर, नीलकंठ विहार, इन्दिरा कॉलोनी और चुक्खुवाला क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य (लागत 13.91 करोड़) और देहरादून जलोत्सरण योजना के अंतर्गत साकेत नगर कॉलोनी कैनाल रोड के जोन-सी के छूटे हुए क्षेत्र की सीवरेज योजना (लागत 9.06 करोड़) सम्मिलित हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर के नर्सिंग कॉलेज के अकादमी ब्लॉक स्थल विकास के निर्माण के लिए 2.50 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन किया गया है.

Related Articles

Back to top button