मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए ₹167 करोड़ की धनराशि दी स्वीकृति, जानिए कहां-कहां खर्च की जाएगा पैसा…

On: December 27, 2025 6:55 PM
Follow Us:
---Advertisement---

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण, स्कूल भवनों, हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना के तहत हर की पैड़ी क्षेत्र के विकास, घाटों एवं पुलों के निर्माण के साथ ही हैलीपोर्ट निर्माण, विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण तथा मार्ग निर्माण आदि से संबंधित योजनाओं के लिए ₹167 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया है.

मुख्यमंत्री द्वारा अपनी घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के विकासखण्ड दुगड्‌डा के अन्तर्गत मेरठ पौड़ी रा.मा. के किमी. 138 से लालपुर-कलालघाटी-नयावाद पुराना कोटद्वार हरिद्वार मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए 1.28 करोड़, राज्य योजना के अन्तर्गत चम्पावत खेतीखान मोटर मार्ग (64) के किमी. 8.00 से सुयालखर्क मिलान मोटर मार्ग के सुधारीकरण-डामरीकरण के कार्य के लिए 3.20 करोड़, विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के विकासखण्ड बेतालघाट एवं कोटाबाग के नानिया विनायक मोटर मार्ग से बिडारी पोखराधार तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी के पुरूकुल में निर्माणाधीन सैन्यधाम एवं मसूरी रोपवे के लोअर टर्मिनल तक पहुंचने वाले मुख्य सड़क मार्गों के डेढ़ लेन में उच्चीकरण के कार्य के लिए 13.39 लाख, जनपद चम्पावत में विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अन्तर्गत कामाज्यूला भनार रैघाडी मोटर मार्ग में पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए 7 करोड़, राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में पोखरी चण्डिकाघाट मोटर मार्ग निर्माण कार्य के लिए 5.38 करोड़ की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य के लिए ₹ 5.19 करोड़ की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है, जबकि हरिद्वार गंगा कॉरिडार परियोजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा हर की पैडी पुनरूद्धार योजना के तहत मालवीय द्वीप, सुभाष घाट, कांगड़ा घाट तथा रोडी बेलवाला घाट तथा पुल निर्माण कार्य के लिए ₹ 70 करोड़ और हर की पैडी के उत्तरी क्षेत्र के विकास के लिए ₹ 69.34 करोड़ की योजना का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने जनपद पौडी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के ओडल नामक स्थान पर हैलीपोर्ट के निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्य के लिए ₹ 10.66 लाख की योजना का अनुमोदन प्रदान किया है. मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ की ग्राम सभा चौना से माँ नन्दादेवी मंदिर का सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 40.56 लाख और विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में ग्राम सभा चौना से बुक्टीखेत तक खडण्जा निर्माण कार्य के लिए ₹ 40.41 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में इमला से रजन मंदिर तक अश्व मार्ग के निर्माण कार्य के लिए ₹ 40.14 लाख का अनुमोदन प्रदान किया गया है. इन योजनाओं की स्वीकृति संबंधी शासनादेश भी निर्गत किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र में गौशाला के निर्माण कार्य के लिए 4.23 करोड़, विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के लिए राज्य विधिक परिषद को हल्द्वानी में उनके भवन के लिए ₹ 1.00 करोड तथा विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में देवीधुरा मुख्य मार्ग से महाविद्यालय को जाने वाली सडक मार्ग 500 मीटर हिस्से में इण्टर लॉकिंग टाईल्स लगवाए जाने के लिए ₹ 33.78 लाख का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि गौशाला निर्माण के लिए 40 प्रतिशत धनराशि 1.69 करोड़, राज्य विधिक परिषद के भवन निर्माण के लिए प्रथम चरण के कार्य के लिये ₹ 43.13 लाख तथा सड़क मार्ग के इंटरलॉकिंग कार्य के लिए अवशेष राशि 22.52 लाख का शासनादेश भी निर्गत किया जा चुका है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

Uttarakhand News: नेशनल पैरालंपिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का सीएम धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ, कहा—यह खेल अनुशासन, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक…..

Uttarakhand News: ‘आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहे युवा’: स्टार्टअप्स पर CM धामी का बड़ा बयान, कहा– अब नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरियां देने वाले बन रहे हैं उद्यमी…..

Uttarakhand News: समयबद्ध तैयारी और सामूहिक प्रयासों से कम हो सकती है प्राकृतिक आपदाएं- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

Uttarakhand News: उपनल कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी: समान कार्य–समान वेतन पर ऐतिहासिक निर्णय के लिए सीएम धामी का जताया आभार….

Uttarakhand News: उत्तराखंड बनेगा खेलभूमि: सीएम धामी की सौगात, आठ शहरों में खुलेंगी 23 आधुनिक खेल अकादमियां….

Uttarakhand News: धामी सरकार और ITBP के बीच हुआ एक महत्वपूर्ण समझौता, जानिए इससे आम जनता को कैसे मिलेगा लाभ…