उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- मुख्यमंत्री धामी का तोहफा: उत्तराखंड के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कार्मिकों, सिविल व पारिवारिक पेंशनरों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, राजकीय व प्राविधिक विश्वविद्यालयों और यूजीसी वेतनमान प्राप्त कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

अब 7वें वेतनमान पर कार्यरत सभी पात्र कार्मिकों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत दिया जाएगा। यह निर्णय राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से कुछ राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है। चम्पावत, लमगड़ा, पंतनगर और कनालीछीना में निर्माण कार्यों को मिली 23.37 करोड़ की स्वीकृति

मुख्यमंत्री ने जनहित में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों को वित्तीय स्वीकृति दी है। चम्पावत तहसील भवन निर्माण हेतु 13.86 करोड़ रुपये और अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा तहसील भवन के लिए 3.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर पुराने ढांचे को ध्वस्त करने व विस्तारीकरण के लिए 3 करोड़ रुपये तथा पिथौरागढ़ की कनालीछीना तहसील में पार्किंग, चाहरदीवारी और पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 2.63 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button