Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिटी बस सेवा का किया शुभारंभ, कहा- सस्ती और सुरक्षित परिवहन की दिशा में बड़ा कदम…..

हल्द्वानी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिटी बस सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन की सुविधा मिलेगी.
आगे सीएम धामी ने कहा, इस पहल से शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखण्ड के प्रत्येक नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आम जन को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके.
सीएम धामी ने कहा, परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों को समुचित लाभ मिलेगा.