उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने DBT प्रणाली से 9.43 लाख लाभार्थियों के खातों में जारी किए 140 करोड़ रुपए, कहा– “पारदर्शी शासन हमारी सरकार की प्राथमिकता”…..

 उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कैम्प कार्यालय से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT प्रणाली के माध्यम से दिसंबर महीने की पेंशन किश्त का भुगतान किया. इस अवसर पर उन्होंने 09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार की राशि ऑनलाइन जारी की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगजनों और निराश्रितों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के भुगतान अब DBT प्रणाली से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किए जा रहे हैं, जिससे समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है.

सीएम ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 60 साल की आयु होते ही राज्य के जो लोग वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता की श्रेणी में आ रहे हों, उनका 59 साल की आयु से ही चिन्हीकरण कर लिया जाए, ताकि पात्रता की श्रेणी में आने पर उन्हें शीघ्र पेंशन का भुगतान किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर पात्र लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई के बिना योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इसके लिए नियमित सत्यापन और निगरानी की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.

Related Articles

Back to top button